Begin typing your search...

राजनीतिक सफर की शुरुआत में ही एक्टर Vijay को लगा बड़ा झटका, कितने करोड़ के मालिक हैं साउथ सुपरस्टार?

थलापति विजय साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने पिछले साल राजनीति में कदम रखते हुए अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) बनाई थी. हालांकि अब उनकी नेट वर्थ काफी चर्चा में है उनके पास सबसे ज्यादा महंगी कार कलेक्शन है

राजनीतिक सफर की शुरुआत में ही एक्टर Vijay को लगा बड़ा झटका, कितने करोड़ के मालिक हैं साउथ सुपरस्टार?
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Sept 2025 8:04 AM IST

साउथ के सुपरस्टार से नेता बने थलापति विजय की राजनीतिक रैली शनिवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. यह रैली तमिलनाडु के करूर ज़िले में आयोजित की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 29 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इस घटना से विजय के समर्थकों और पूरे राज्य में गहरा सदमा है.

थलापति विजय साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने पिछले साल राजनीति में कदम रखते हुए अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) बनाई थी. तब से ही वे सक्रिय रूप से राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं. उनकी लोकप्रियता सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि राजनीति में भी लोगों के बीच उनकी मजबूत पकड़ दिखाई देने लगी है.

विजय की नेटवर्थ और आलीशान लाइफस्टाइल

विजय न केवल पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद शानदार और शाही जीवन जीते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ रुपये आंकी गई है, उनकी सालाना कमाई लगभग 100 से 120 करोड़ रुपये मानी जाती है, जिसमें फिल्मों की फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट दोनों शामिल हैं. सिर्फ विज्ञापन करने से ही विजय हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. फिल्मों के लिए उनकी फीस इतनी ज्यादा है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘Beast’ के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. यह रकम सुपरस्टार रजनीकांत से भी ज्यादा थी, क्योंकि रजनीकांत ने अपनी फिल्म ‘दरबार’ के लिए लगभग 90 करोड़ रुपये लिए थे.

नीलांकरई का लग्जरी बंगला

विजय का सबसे चर्चित ठिकाना उनका चेन्नई के नीलांकरई इलाके में समुद्र किनारे बना आलीशान बंगला है. यह बंगला कैसुआरिना ड्राइव पर स्थित है और इसे हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ के बीच हाउस से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. सफेद रंग की खूबसूरत इमारत, आधुनिक डिज़ाइन और बंगाल की खाड़ी का शानदार नज़ारा इस घर को बेहद खास बनाता है. शांत और सुकून भरी जगह पर बना यह बंगला उनके फैंस और मीडिया की लगातार चर्चा में रहता है.

लग्जरी कारों का शौक

विजय को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है और उनके पास कारों का ऐसा कलेक्शन है जो किसी भी कार लवर का सपना हो सकता है. उनकी खास गाड़ियों में- रोल्स रॉयस घोस्ट, बीएमडब्ल्यू X5 और X6,ऑडी A8 L, रेंज रोवर ईवोक, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90 और मर्सिडीज बेंज है. इन महंगी और लग्जरी कारों की वजह से भी विजय अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. थलापति विजय की लोकप्रियता फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर जगह दिखती है. लेकिन करूर रैली का यह हादसा उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत में ही एक बड़ा झटका है. उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वे इस कठिन समय से उबरकर लोगों के बीच अपनी पहचान और मजबूत करेंगे.

अगला लेख