Vijay की रैली में कैसे मची भगदड़, 30 से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? देखिए Karur Stampede के 5 वीडियो
तमिलनाडु के करूर में टीवीके नेता विजय की चुनावी रैली में भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं. 40 से ज्यादा लोग अस्पतालों में इलाज पा रहे हैं और डॉक्टरों-फॉरेंसिक टीमों को तुरंत करूर भेजा गया है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सभी घायलों को प्राथमिकता पर इलाज दिलाने के निर्देश दिए और मंत्रियों व अधिकारियों को हालात संभालने में लगाया. हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक और चिंता का माहौल है.

Karur stampede TVK leader Vijay rally Deaths: तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम टीवीके (TVK) नेता और अभिनेता से राजनेता बने विजय की चुनावी रैली के दौरान भीषण भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें आठ बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन ने जानकारी दी कि 40 से अधिक घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए अन्य जिलों से डॉक्टरों और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को करूर सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.
हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई और तुरंत राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन और करूर कलेक्टर को हालात पर निगरानी रखने और घायलों के इलाज को प्राथमिकता देने का आदेश दिया है. साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी को भी मौके पर जाकर मदद करने के निर्देश दिए गए हैं.
घायलों का तुरंत इलाज करने के निर्देश
स्टालिन ने यह भी कहा कि उन्होंने एडीजीपी से बात कर कानून-व्यवस्था की स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठाने को कहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करें, ताकि घायलों को तुरंत इलाज और आवश्यक मदद मिल सके.
विजय की रैली में कैसी मची भगदड़?
- भीड़ का भारी दबाव: विजय की लोकप्रियता और चुनावी जोश के चलते रैली स्थल पर अपेक्षा से कहीं ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
- प्रबंधन की कमी: पुलिस और प्रशासन भीड़ नियंत्रण के इंतज़ाम में नाकाम रहे. बाहर से आने वाले हजारों लोग अचानक अंदर घुसने लगे जिससे अफरा-तफरी मच गई.
- भीड़ में धक्का-मुक्की: मंच के पास जाने की होड़ और अफवाहों ने भगदड़ को और तेज कर दिया.
लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
विपक्ष प्रशासन और आयोजन समिति को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि सरकार ने कहा है कि घटना की जांच होगी और दोषी अधिकारियों या आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी.
Karur Stampede के 5 वीडियो
1- घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती
2- विजय ने भाषण रोका, भीड़ में घुटन महसूस कर रहे लोगों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की
3- पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे पूर्व डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी
4- करुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का वीडियो
5- विजय को देखने बड़ी संख्या में करूर पहुंचे लोग
करूर की यह घटना तमिलनाडु में चुनावी रैलियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है और प्रशासन की ओर से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.