Begin typing your search...

'हिंदी विरोधी' एमके स्‍टालिन का बिहार में क्‍या काम? बीजेपी के निशाने पर तमिलनाडु के सीएम, कहा - हिम्‍मत है तो...

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बिहार दौरे पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता हमेशा हिंदी विरोधी और उत्तर भारतीयों का मजाक उड़ाने वाली राजनीति करते आए हैं, उनका बिहार में क्या काम है. बीजेपी ने स्टालिन को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे बिहार जाकर जनता के सामने अपने विचार रखें.

हिंदी विरोधी एमके स्‍टालिन का बिहार में क्‍या काम? बीजेपी के निशाने पर तमिलनाडु के सीएम, कहा - हिम्‍मत है तो...
X
( Image Source:  Rahul Gandhi )

MK Stalin Bihar Visit Controversy: बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम.के. स्टालिन का बिहार दौरा सियासी तूफ़ान का कारण बन गया है. स्टालिन, राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे, लेकिन बीजेपी ने उन पर जोरदार हमला बोलते हुए पुराने 'एंटी-बिहार' और 'एंटी-सनातन' बयानों को फिर से हवा दे दी है.

तमिलनाडु बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपाठी ने कहा, "अगर हिम्मत है तो स्टालिन बिहार की धरती पर जाकर अपने बेटे उदयनिधि का वह बयान दोहराएं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म का खात्मा होना चाहिए. क्या वे अपने रिश्तेदार और DMK सांसद दयानिधि मारन का यह बयान भी दोहराएंगे कि बिहारी तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं?"

अन्नामलाई ने स्टालिन पर कसा तंज

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी स्टालिन पर तंज कसा और सोशल मीडिया पर DMK नेताओं के पुराने बयान साझा करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी के मंच पर बिहारियों के सामने वही बातें दोहराने का साहस दिखाना चाहिए.

जेडीयू ने भी स्टालिन पर साधा निशाना

बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू ने भी स्टालिन पर निशाना साधा. पार्टी नेता अभिषेक झा ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में ऐसे नेताओं को बुलाया है, जिन्होंने हिंदू धर्म और बिहारियों पर आपत्तिजनक बयान दिए हैं. तेजस्वी यादव को सोचना चाहिए कि बिहार की जनता ऐसे लोगों का समर्थन क्यों करेगी?

दयानिधि मारन ने कहा- बिहारी तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं

दयानिधि मारन का एक पुराना वीडियो 2023 में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहारी तमिलनाडु में घर बनाते हैं और शौचालय साफ करते हैं. वहीं, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को 'डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी' बताया था और कहा था कि इसे मिटा देना चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की आलोचना के बावजूद माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था.

DMK का लंबे समय से हिंदी-विरोधी रुख रहा है. पार्टी अक्सर उत्तर भारत से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मज़दूरों को लेकर बयान देती रही है. स्टालिन का बिहार दौरा केवल विपक्षी एकता (INDIA ब्लॉक) दिखाने का प्रयास है, लेकिन बीजेपी और जेडीयू ने इसे 'बिहारी अस्मिता' और 'सनातन धर्म के अपमान' से जोड़कर बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया है.

India NewsPolitics
अगला लेख