Begin typing your search...

कभी सनातन धर्म को कहा था डेंगू-मलेरिया! अब बन गए तमिलनाडु के नए डिप्टी सीएम

Tamilnadu New Deputy CM: मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ सेंथिल बालाजी को भी राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जिन्हें दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने जेल से रिहा किया था. वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जब से बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया है, तब से उनका सनातन धर्म वाला बयान सुर्खियों में आ रहा है.

कभी सनातन धर्म को कहा था डेंगू-मलेरिया! अब बन गए तमिलनाडु के नए डिप्टी सीएम
X
Udhayanidhi Stalin
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Published on: 29 Sept 2024 6:30 PM

Tamilnadu New Deputy CM: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. उन्होंने अपने 45 वर्षीय बेटे बेटे उदयनिधि स्टालिन को रविवार को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया है. उदयनिधि स्टालिन ने कभी सनातन धर्म पर अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में थे. उन्होंने सनातन को डेंगू-मलेरिया बताया था. उनके डिप्टी सीएम बनते ही एक बार फिर से ये बयान सुर्खियों में आ गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा था, 'कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है. उन्हें ही खत्म कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते हैं. हमें इसे मिटाना होगा. इसी तरह हमें सनातन को मिटाना होगा.' उदयनिधि स्टालिन ने कहा, 'सनातन का विरोध करने के बजाय इसे खत्म कर देना चाहिए. सनातन नाम संस्कृत से आया है. यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है.'

तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में आर राजेंद्रन (सलेम-उत्तर), गोवी चेझियान (तिरुविदाईमारुदुर) और एसएम नासर (अवाडी) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही डीएमके के तीन अन्य विधायकों ने कैबिनेट फेरबदल के तहत मंत्री पद की शपथ ली.

सेंथिल बालाजी को भी मिली नई जिम्मेदारी

वहीं हाल ही में 15 महीने जेल में बिताने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए डीएमके नेता सेंथिल बालाजी को भी बिजली मंत्री और निषेध एवं आबकारी मंत्री के पद पर बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी अब वन मंत्रालय की जिम्मेदार मिली है. इस बीच तीन मंत्रियों मनो थंगराज, गिंगी मस्तान और के रामचंद्रन को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है.

बीजेपी ने की उदयनिधि की आलोचना

तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने स्वयं निर्मित एक वीडियो में कहा कि उदयनिधि स्टालिन में मंत्री पद संभालने की परिपक्वता नहीं है, उपमुख्यमंत्री बनने की तो बात ही छोड़िए.

अगला लेख