फैंस की दीवानगी बनेगी वोट बैंक? रैली के बाद बढ़ा विजय का राजनीतिक कद, क्या तमिलनाडु की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन पाएगी TVK?
थलपति विजय की नई राजनीतिक पार्टी TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) ने हाल ही में आयोजित कॉन्फ्रेंस में भारी भीड़ जुटाकर तमिलनाडु की सियासत में हलचल मचा दी है. विजय, जो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं, अब राजनीति में सक्रिय रूप से कदम रख चुके हैं. माना जा रहा है कि उनकी पार्टी आने वाले चुनावों में DMK और AIADMK जैसी दिग्गज पार्टियों को चुनौती दे सकती है. युवा वर्ग और उनके विशाल फैन बेस का समर्थन मिलने की वजह से राजनीतिक विश्लेषक यह तक मान रहे हैं कि TVK तमिलनाडु की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है.
Thalapathy Vijay in Tamil Nadu politics: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने फिल्मी करियर से राजनीति में एंट्री लेते हुए पिछल से साल अक्टूबर में अपनी पार्टी TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) लॉन्च की. उस दौरान करीब 10 लाख फैंस विजय को सुनने के लिए विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी कस्बे में इकट्ठा हुए थे. हाल ही में हुई पार्टी की पहली पब्लिक कॉन्फ्रेंस में भी भारी भीड़ जुटी, जिससे यह संदेश गया कि जनता में उनकी लोकप्रियता को राजनीतिक ताक़त में बदला जा सकता है.
राज्य की सत्ता दशकों से DMK बनाम AIADMK के इर्द-गिर्द घूमती रही है. BJP अभी भी सीमित ताक़त रखती है. कांग्रेस DMK की सहयोगी पार्टी है, उसका अलग जनाधार नहीं है.
TVK के लिए मौक़ा
थलपति विजय का युवा और अर्बन वोट बैंक बड़ा एसेट है. सोशल मीडिया और फैन बेस उनकी सबसे बड़ी ताक़त है. AIADMK की अंदरूनी कलह और नेतृत्व संकट का फ़ायदा उन्हें मिल सकता है.
TVK के लिए चुनौतियां
- राजनीतिक संगठन खड़ा करना और ग्रामीण इलाक़ों में पकड़ बनाना आसान नहीं होगा.
- DMK का गहरा कैडर और वोटबैंक (OBC, दलित वर्ग) को तोड़ना मुश्किल है.
- स्टारडम को स्थायी वोटों में बदलने के लिए संगठनात्मक मजबूती और जमीनी कार्यकर्ताओं की ज़रूरत होगी.
क्या असर डाल पाएगी TVK?
शुरुआती चरण में AIADMK के वोट बैंक में सेंध लग सकती है. अगर TVK को 15–20% वोट भी मिल जाते हैं, तो यह तमिलनाडु की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है और भविष्य में DMK को चुनौती भी दे सकती है. आने वाले 2026 विधानसभा चुनाव में उनकी असली ताक़त सामने आएगी.
विजय ने पीएम मोदी पर बोला हमला
विजय ने मदुरै में 21 अगस्त को पार्टी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. विजय ने कहा कि NEET परीक्षा को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि इसने तमिलनाडु के छात्रों और उनके परिवारों पर गहरा असर डाला है. विजय ने तीखे शब्दों में कहा कि पीएम मोदी की जिद और जड़ता के कारण यह परीक्षा अब भी लागू है. मुझे तकलीफ़ होती है जब मैं यहां हो रही घटनाओं के बारे में बोलता हूं. NEET को खत्म करना ही होगा, लेकिन आप कभी हमें वह नहीं देंगे जो हम चाहते हैं, और न ही हमारे लिए सही काम करेंगे."
एक्टर विजय ने कहा, "शेर भीड़ में रहना जानता है और अकेले रहना भी... वह अनोखा होता है. शेर सिर्फ़ शिकार करने निकलता है, मनोरंजन के लिए नहीं. वह हमेशा जीवित शिकार ही करता है... हमारा एकमात्र वैचारिक दुश्मन भाजपा है, हमारा एकमात्र राजनीतिक दुश्मन डीएमके है... टीवीके कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिसकी स्थापना सिर्फ़ राजनीतिक फ़ायदे के लिए की गई हो... हमारी प्राथमिकता महिलाओं, बुज़ुर्गों और बच्चों की सुरक्षा है. हमारी सरकार उन सभी के प्रति मित्रवत रहेगी जिन पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है, जैसे-किसान, युवा, ट्रांसजेंडर, देखभाल से वंचित बुज़ुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोग."
तमिलनाडु की सियासत का गेम-चेंजर बन सकती है TVK
थलपति विजय की TVK अभी नई पार्टी है, लेकिन जनता की भारी भीड़ और लोकप्रियता यह संकेत देती है कि आने वाले समय में यह तमिलनाडु की सियासत का गेम-चेंजर बन सकती है. अगर AIADMK का संकट गहराता है, तो TVK वाकई राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है.





