देबू मुखर्जी की याद में Sharbani Mukherjee के गले लगकर फूट-फूटकर रोई Kajol और Raani Mukherjee | Video Viral
मुखर्जी परिवार के लिए यह दुर्गा पूजा केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं थी, बल्कि भावनाओं, यादों और परिवारिक जुड़ाव का प्रतीक भी थी. इस साल के आयोजन में परिवार ने यह साबित किया कि चाहे दुख कितना भी बड़ा हो, प्रियजनों की यादें और उनके सपनों को आगे बढ़ाना हमेशा जरूरी है.

इस साल का दुर्गा पूजा उत्सव बॉलीवुड और कला की दुनिया में प्रसिद्ध मुखर्जी परिवार के लिए बहुत ही खास और भावनाओं से भरा रहा. परिवार के सदस्य, खासकर काजोल, रानी मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी, इस अवसर पर अपने पूजा पंडाल में नजर आए और उन्होंने अपने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को याद किया. देब मुखर्जी, जिनका मार्च 2025 में निधन हुआ, हर साल इस भव्य पूजा के आयोजन की जिम्मेदारी संभालते थे. उनके जाने के बाद इस साल का उत्सव परिवार के लिए खुशियों और पुरानी यादों का मिश्रण लेकर आया.
इस मौके पर काजोल क्रीम रंग की सिल्क साड़ी और लाल ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही थी. रानी मुखर्जी ने सफ़ेद साड़ी पहनकर पूजा में हिस्सा लिया, जिस पर फूलों का बॉर्डर था और यह बहुत अट्रैक्टिव लग रही थी. इस मौके पर फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी भी शामिल हुए. उन्होंने सफ़ेद कुर्ता-पायजामा पहनकर दोनों बहनों के साथ इस भव्य उत्सव में हिस्सा लिया.
काजोल का वीडियो वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजोल, शरबानी मुखर्जी के गले लगकर रोती नजर आईं. इस दौरान रानी मुखर्जी दोनों बहनों को शांत कराती दिखी. तनीषा भी गले लगकर रोती नजर आईं. यह बेहद ही इमोशनल पल था. मुखर्जी परिवार के लिए जब उनके देबू काका उनके बीच नहीं है पर उनके अनगिनत यादें छोड़कर गए है.
ये हमारे लिए दुखभरा है
तनिषा मुखर्जी, जो काजोल की बहन भी हैं, ने इस मौके पर लेमन कलर की साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए इस साल की दुर्गा पूजा के भावनात्मक महत्व पर खुलकर चर्चा की. तनिषा ने कहा कि यह साल उनके परिवार के लिए थोड़ा दुखभरा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में परिवार के तीन सदस्यों का निधन हुआ. उन्होंने कहा, 'हमारे देबू काका (देब मुखर्जी), जो हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करते थे, अब हमारे बीच नहीं रहे. इस बार पूजा में शामिल होना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था.' लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उत्साह और खुशी का मौका भी है, क्योंकि परिवार उनके सपनों और उनकी योजनाओं को आगे बढ़ा रहा है. देब मुखर्जी का 14 मार्च 2025 को 83 साल उम्र में निधन हो गया.