Begin typing your search...

कौन थी Mahesh Manjrekar की एक्स वाइफ Deepa Mehta? निधन के बाद बेटे ने दिया इमोशनल ट्रिब्यूट

महेश मांजरेकर और दीपा मेहता की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 1987 में दोनों ने शादी की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए बेटी अश्वमी मांजरेकर और बेटा सत्या मांजरेकर.

कौन थी Mahesh Manjrekar की एक्स वाइफ Deepa Mehta? निधन के बाद बेटे ने दिया इमोशनल ट्रिब्यूट
X
( Image Source:  Instagram : deepamehta, maheshmanjrekar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Sept 2025 8:49 AM IST

भारतीय सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर की पूर्व पत्नी और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर दीपा मेहता का निधन हो गया है. उनके निधन की पुष्टि खुद उनके बेटे सत्या मांजरेकर ने सोशल मीडिया के ज़रिए की. सत्या मांजरेकर ने अपनी मां की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए बेहद इमोशनल मैसेज लिखा, 'मुझे आपकी बहुत याद आती है मम्मा.' उनके इस पोस्ट के बाद परिवार, दोस्त और चाहने वाले लगातार शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई है.

किसी ने लिखा, 'आज एक मार्गदर्शक ज्योति खो दी. वह सिर्फ एक मां नहीं थीं बल्कि एक प्रेरणा थी. साड़ी का व्यवसाय खड़ा करने में उनका साहस और जुनून कई लड़कियों के लिए प्रेरणादायक रहा. वह हमेशा उन रास्तों के ज़रिए जिंदा रहेंगी जिन्हें उन्होंने बनाया और जिन जिंदगियों को उन्होंने छुआ.' एक अन्य ने शोक जताते हुए लिखा, 'आपकी मां के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक अद्भुत इंसान थी.' जबकि किसी और ने लिखा, 'उन्होंने हमारे दिलों पर ऐसे निशान छोड़े हैं जिन्हें कभी मिटाया नहीं जा सकता. इन कठिन दिनों से उबरने के लिए आपको ढेर सारी शक्ति मिले.' इन संदेशों से साफ है कि दीपा मेहता सिर्फ अपने परिवार ही नहीं, बल्कि अपने काम और व्यक्तित्व से दूसरों के जीवन में भी गहरी छाप छोड़ गईं.

आठ साल में टूट गई थी शादी

महेश मांजरेकर और दीपा मेहता की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और साल 1987 में दोनों ने शादी की. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए बेटी अश्वमी मांजरेकर और बेटा सत्या मांजरेकर. हालांकि, शादी के करीब आठ साल बाद साल 1995 में दोनों का रिश्ता टूट गया और वे अलग हो गए. इसके बाद महेश मांजरेकर ने एक्ट्रेस मेधा मांजरेकर से दूसरी शादी की. इस रिश्ते से उनकी एक और बेटी हुई, जिनका नाम है सई मांजरेकर, जो आज बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं. महेश मांजरेकर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं, जो मुख्य रूप से मराठी और हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कांटे' (2002), 'दबंग' (2010), और 'वॉन्टेड' (2009) शामिल हैं. मराठी सिनेमा में उनकी भूमिकाएं, जैसे 'मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय' (2009), बहुत लोकप्रिय हुईं.

कौन थी दीपा मेहता

दीपा मेहता एक जानी-मानी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर थी. वे भारतीय फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर थीं और खास तौर पर उनकी डिज़ाइनों में इंडियन कल्चर की झलक और क्रिएटिविटी साफ दिखाई देती थी. उन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई, साल 2013 में दीपा मेहता ने अपना साड़ी ब्रांड 'क्वीन ऑफ हार्ट्स बाय दीपा मेहता' लॉन्च किया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और यह जल्दी ही लोकप्रिय हो गया.

bollywood
अगला लेख