Begin typing your search...

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : शो से बाहर होंगे अवेज दरबार! अमाल मलिक को लगेगी फटकार |Watch Promo

इस हफ़्ते प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, अशनूर कौर और नीलम गिरी नॉमिनेशन में थे. लेकिन अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस बार वोटों की कमी की वजह से अवेज दरबार घर से बाहर हो गए हैं.

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar : शो से बाहर होंगे अवेज दरबार! अमाल मलिक को लगेगी फटकार |Watch Promo
X
( Image Source:  Instagram : awez_darbar, amaal_mallik )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Sept 2025 3:25 PM

‘बिग बॉस 19’ का इस हफ़्ते का वीकेंड का वार काफी मज़ेदार और धमाकेदार होने वाला है. पिछले हफ़्ते जहां फ़िल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफ़र फ़राह खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई थी, वहीं इस बार शो की कमान खुद सलमान खान ने संभाल ली है. भाईजान जैसे ही स्क्रीन पर आए, घरवालों के चेहरे पर डर और खुशी दोनों साफ झलकने लगे. शो के प्रोमो पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि सलमान खान इस बार अमाल खान और अवेज दरबार की क्लास लेने वाले हैं.

वीकेंड के वार में एक खास पल भी देखने को मिला जब सलमान खान ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का जन्मदिन मनाया. तान्या की पसंदीदा मिठाई बकलावा से सलमान ने उन्हें सरप्राइज दिया. तान्या मज़ाक में कहती हैं कि उम्मीद है कि ये बकलावा दुबई से ही आया होगा. इस पर सलमान मज़ाक करते हुए बोलते हैं- 'ये दुबई से ठीक पहले वाली जगह, डंडा से आया है.' सलमान का यह मज़ाक सुनकर पूरा घर हंसी से गूंज उठता है. इसके बाद बारी आती है घर में दोबारा दाख़िल हुईं नेहल चुडासमा की. सलमान उनसे कहते हैं कि अब समय आ गया है कि कुछ घरवालों का असली चेहरा सामने लाया जाए. उनकी एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आना तय है.

अमाल खान पर सलमान का गुस्सा

इस वीकेंड सबसे ज़्यादा गुस्सा सलमान खान अमाल खान पर दिखाते हैं। सलमान अमाल को टोकते हुए कहते हैं, 'अमाल, जब आप इस घर में आए थे तो आपने बोला था कि मैं अपनी इमेज साफ करने आया हूं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिख रहा. हर बार गाली-गलौज करना और फैमिली को बीच में घसीटना सही नहीं है. आपके 'अमालियों' (फैंस) के बारे में सोचो, जो बच्चे हैं. क्या आप चाहते हैं कि वो भी ऐसी भाषा इस्तेमाल करें? आपके पास बहुत टैलेंट है, इसे बर्बाद मत करो.'

अवेज दरबार पर सवाल

इसके बाद सलमान, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफ़र अवेज दरबार से भी सवाल करते हैं. वह उन्हें याद दिलाते हैं कि अभी तक उन्होंने घर के अंदर अपने लिए आवाज़ तक नहीं उठाई. इसी दौरान शो में खास गेस्ट बनकर आती हैं अवेज की भाभी और एक्ट्रेस गौहर खान. गौहर अपने देवर अवेज को फटकार लगाते हुए कहती हैं- आवेज, आपको यहां पर क्या हो रहा है? अगर आप अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ेंगे तो आपके लिए कौन लड़ेगा? जहां पर बोलना चाहिए, वहां आप चुप रहते हैं। अगर आप इसी तरह खुद में खोए रहेंगे तो इस शो में आपके जीतने की कोई संभावना नहीं है.' गौहर यहीं नहीं रुकतीं, वह अमाल मलिक को भी घेर लेती हैं और कहती हैं- अमाल, आपका किरदार घर में बहुत दोगला लग रहा है. आप किसी के भी सच्चे साथी नहीं हो.'

एविक्शन और घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट

इस हफ़्ते प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार, अशनूर कौर और नीलम गिरी नॉमिनेशन में थे. लेकिन अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस बार वोटों की कमी की वजह से अवेज दरबार घर से बाहर हो गए हैं. अवेज की गिनती शो के मज़बूत कंटेस्टेंट्स में हो रही थी और कई लोगों का मानना था कि वह फिनाले तक पहुंच सकते हैं. लेकिन सिर्फ 5 हफ़्ते बाद ही उनका सफ़र खत्म हो गया. खबरों की मानें तो अवेज ने शो में हर हफ़्ते लगभग 6 लाख रुपये लिए थे. यानी 5 हफ़्तों में उनकी कुल कमाई करीब 30 लाख रुपये रही. हालांकि, वोटों की कमी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख