Begin typing your search...

कौन हैं OnlyFans फेम मॉडल Hannah Palmer? कॉमेडियन एक्टर Sacha Baron Cohen को कर रही है डेट!

रिपोर्ट के अनुसार, उम्र में अंतर होने के बावजूद दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. आपको बता दें कि साचा की उम्र 53 साल है, जबकि हन्ना केवल 27 साल की हैं. हन्ना पामर और साचा बैरन कोहेन की मुलाक़ात भी काफी दिलचस्प ढंग से हुई.

कौन हैं OnlyFans फेम मॉडल Hannah Palmer? कॉमेडियन एक्टर Sacha Baron Cohen को कर रही है डेट!
X
( Image Source:  Instagram : sachabaroncohen, hannah_cpalmer )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Sept 2025 11:17 AM IST

हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर साचा बैरन कोहेन ने अपनी फिल्मों बोराट और 'द डिक्टेटर' से दुनिया भर में पहचान बनाई. अपने मज़ेदार और हटके अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले साचा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ़ आमतौर पर उतनी चर्चा में नहीं रही. साल 2025 में अपनी पत्नी इस्ला फिशर से चौदह साल पुराने रिश्ते को खत्म करने के बाद से ही उनकी निजी ज़िंदगी पर लोगों की नज़रें टिक गईं. तलाक के करीब तीन महीने बाद अब खबरें हैं कि साचा अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं.

हाल ही में उन्हें 'ओनली फैंस' मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हन्ना पामर के साथ देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अभी डेटिंग के शुरुआती दौर में हैं. हन्ना पामर एक मॉडल, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया स्टार हैं. उन्होंने अपने 'ओनली फैंस' अकाउंट से काफी लोकप्रियता हासिल की थी. वहीं, इंस्टाग्राम पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. हन्ना ने कई बड़े फैशन ब्रांड्स जैसे फैशन नोवा और रिवॉल्व के लिए मॉडलिंग की है. इसके अलावा, उन्हें घूमने-फिरने का भी काफी शौक है. उनकी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर दुनिया भर की ट्रैवल तस्वीरें भरी पड़ी हैं.

कितनी है हन्ना पामर की नेट वर्थ?

हन्ना की आलीशान लाइफस्टाइल देखकर अक्सर लोग उनकी कमाई और नेट वर्थ के बारे में जानना चाहते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, 'ओनली फैंस' पर काम शुरू करने के सिर्फ पहले साल में ही उन्होंने करीब 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमा लिए थे. इसके अलावा, हन्ना मॉडलिंग, ब्रांड डील्स और सोशल मीडिया से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं. हालांकि, जैसे ही उनकी डेटिंग की खबरें साचा बैरन कोहेन से जुड़ीं, बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना 'ओनली फैंस' अकाउंट डिलीट कर दिया है.

कैसे हुई मुलाक़ात?

हन्ना पामर और साचा बैरन कोहेन की मुलाक़ात भी काफी दिलचस्प ढंग से हुई. दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया सिंगर रीटा ओरा और उनके पति, फिल्ममेकर ताइका वेटीटी ने. दरअसल, हन्ना रीटा ओरा की करीबी दोस्त हैं और साचा ताइका के अच्छे दोस्त. यही कड़ी उनकी पहली मुलाक़ात की वजह बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2025 में इबीसा में ताइका वेटीटी की प्राइवेट बर्थडे पार्टी में दोनों पहली बार साथ देखे गए. इस पार्टी में सिर्फ़ करीबी दोस्तों को बुलाया गया था, और तभी से दोनों के बीच नज़दीकियों की चर्चा शुरू हो गई.

डिनर डेट और अफवाहें

पार्टी के बाद हन्ना और साचा को एक डिनर डेट पर भी साथ देखा गया. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उम्र में अंतर होने के बावजूद दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. आपको बता दें कि साचा की उम्र 53 साल है, जबकि हन्ना केवल 27 साल की हैं. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच दोस्ताना बातचीत हॉलीवुड और फिल्मों के अनुभव को लेकर शुरू हुई थी. साचा ने हन्ना को एक्टिंग और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई बातें बताईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई.

तलाक के बाद नया सफर

तलाक के बाद साचा बैरन कोहेन नई मुलाक़ातों और नए रिश्तों के लिए खुले नज़र आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वे फिलहाल रिलैक्स हैं और अपनी ज़िंदगी को नए सिरे से जी रहे हैं. हालांकि, उनकी और हन्ना पामर की डेटिंग को लेकर विरोधाभासी बातें भी सामने आई हैं. कुछ लोग इसे महज़ अफवाह मानते हैं, जबकि कई सूत्र मानते हैं कि यह रिश्ता सच में आगे बढ़ रहा है.

अगला लेख