Begin typing your search...

Thamma का पहला गाना Tum Mere Na Huye हुआ रिलीज, आयुष्मान-रश्मिका की सिजलिंग केमिस्ट्री ने जीता दिल

गाने में रश्मिका का अट्रैक्टिव अवतार और आयुष्मान के साथ उनका डांस फैंस का ध्यान खींच रहा है. कई फैंस ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि उन्हें यह गाना 'आज की रात' जैसा लग रहा है. लेकिन बात करें रश्मिका की अदाओं की तो सेन्सुयस सॉन्ग है.

Thamma का पहला गाना Tum Mere Na Huye हुआ रिलीज, आयुष्मान-रश्मिका की सिजलिंग केमिस्ट्री ने जीता दिल
X
( Image Source:  Youtube : Universal Music India )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Sept 2025 12:45 PM IST

बॉलीवुड के फैंस अब एक्साइटेड हैं क्योंकि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम है 'तुम मेरे ना हुए', और इसे देखकर फैंस बेहद खुश हैं. गाने में आयुष्मान और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. गाने के लिए होते ही रश्मिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हर लड़की की प्यार और दिल टूटने की आवाज़ सुनें...पेश है 'थामा' का पहला गाना.'

गाने में रश्मिका का अट्रैक्टिव अवतार और आयुष्मान के साथ उनका डांस फैंस का ध्यान खींच रहा है. कई फैंस ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि उन्हें यह गाना 'आज की रात' जैसा लग रहा है. लेकिन बात करें रश्मिका की अदाओं की तो सेन्सुयस सॉन्ग है. सचिन जिगर का म्यूजिक है और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स, इस गाने को आवाज दी है राणा मजूमदार, सुमोंटो मुख़र्जी और दिव्या कुमार ने.

'थामा' का ग्रैंड इवेंट

हाल ही में प्रोड्यूसर ने मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट ऑर्गनाइज किया, जिसमें 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं. ट्रेलर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'हमारी लोककथाओं की एक भूली-बिसरी कहानी, #Thamma इस दिवाली पर आपके लिए.' 'थामा' मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक खूनी प्रेम कहानी है, जिसे दिनेश विजान और अमर कौशिक ने निर्मित किया है और आदित्य सरपोतदार ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म 21 अक्टूबर को भारत और दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

फैंस का रिएक्शन

एक यूजर ने कहा, 'मैं थामा के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.' दूसरे ने कहा, 'आयुष्मान और रश्मिका के साथ अच्छे लग रहे है उम्मीद है स्क्रीन पर भी जोड़ी जमेगी.' एक अन्य ने कहा, 'गाना सुनकर एक्ससाइटमेंट वाली वाइब आ रही है.

ट्रेलर की खास बातें

ट्रेलर में रश्मिका मंदाना तड़का के रूप में एक हजार साल पुरानी कहानी को जीवित करती हैं. इसके अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किरदार यक्षप्रण ने दर्शकों को रोंगटे खड़े कर दिए. आयुष्मान खुराना की भूमिका आलोक की आंखों में खून और उनकी स्किन पर धूप के जले निशान दिखाई देते हैं. ट्रेलर देखकर साफ़ है की फिल्म में शानदार VFX का इस्तेमाल किया गया है.

मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU)

फिल्म के निर्माताओं ने इस मौके पर मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की दृश्य पहचान भी साझा की। यह यूनिवर्स पिछले कुछ सालों से विकसित हो रहा है। स्त्री फिल्म से शुरू हुआ यह यूनिवर्स अब थम्मा के साथ और बड़े, खूनी और रोमांचक तरीके से दर्शकों के सामने आ रहा है. फिल्म इस दिवाली (21 अक्टूबर) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. गाने और ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी, फिल्म का हॉरर-कॉमेडी फैक्ट और मैडॉक यूनिवर्स की कहानी, फैंस को एक भयानक और रोमांचक अनुभव देने वाली है.

bollywood
अगला लेख