Rashmika Mandanna ने कर ली विजय देवरकोंडा से सगाई! रिंग फिंगर में अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आई एक्ट्रेस
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी नई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ बनी है। हाल ही में रश्मिका की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह अपनी रिंग फिंगर में खूबसूरत अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इसके बाद फैंस में चर्चा तेज हो गई कि क्या उन्होंने सच में विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली है?

ग्लैमर की दुनिया में एक छोटी-सी झलक भी कभी-कभी बड़े सवाल खड़े कर देती है. ऐसा ही हाल हुआ जब दुबई में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2025 के रेड कार्पेट पर रश्मिका मंदाना नजर आईं.
एयरपोर्ट से उतरते हुए नीले रंग की पैंट और सफेद शर्ट के उनके सादगी भरे लुक ने जहां सबका ध्यान खींचा, वहीं उनकी रिंग फिंगर में चमकती अंगूठी ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का तूफ़ान खड़ा कर दिया. फैंस कयास लगाने लगी कि क्या रश्मिका ने विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली है?
क्या रश्मिका ने कर ली सगाई?
जब रश्मिका मंदाना कैमरों के सामने हाथ हिलाते हुए पोज़ दे रही थीं, उनकी उंगली में जड़ी अंगूठी कैमरे में कैद हो गई. चंद मिनटों में ही वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. फैन्स ने तुरंत कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या रश्मिका ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ चुपचाप सगाई कर ली है?
रश्मिका और विजय की लव स्टोरी
यह पहली बार नहीं है जब रश्मिका और विजय देवरकोंडा के रिश्ते पर सवाल उठे हों. दोनों को अक्सर हॉलीडे डेस्टिनेशन से लेकर फैमिली इवेंट्स तक साथ देखा गया है. हालांकि दोनों हमेशा यह कहकर बचते रहे हैं कि वे “सिर्फ अच्छे दोस्त” हैं. लेकिन हर बार उनकी नज़दीकियां और फोटोज उनके फैन्स के बीच रिश्ते की अटकलों को जोर देते रहे हैं.
कौन हैं रश्मिका मंदाना?
रश्मिका मंदाना साउथ की सुपरस्टार हैं, जो अब बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं. वह आखिरी बार हिंदी फिल्म छावा में थीं, जहां उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. बात करें रश्मिका की लव लाइफ की, तो वह ऋषभ शेट्टी के भाई रक्षित शेट्टी के साथ सगाई कर चुकी हैं. हालांकि, यह रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो सका.