Begin typing your search...

महज 21 साल में की अपने से 13 साल बड़े स्टार से सगाई, फिर टूटा रिश्ता, जानें क्या फिल्मी परिवार से तालुक्क रखती हैं Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश कहा जाता है. साउथ में हिट फिल्में देने के बाद वह बॉलीवुड में भी अपना नाम कमा रही हैं. प्रोफेशनल के अलावा एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ हुआ है. वह महज 21 साल की उम्र में सगाई टूटने का दर्द झेल चुकी हैं.

महज 21 साल में की अपने से 13 साल बड़े स्टार से सगाई, फिर टूटा रिश्ता, जानें क्या फिल्मी परिवार से तालुक्क रखती हैं Rashmika Mandanna
X
( Image Source:  Instagram- rashmika_mandanna )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 April 2025 1:34 PM IST

रश्मिका मंदाना साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं. पहले एनिमल. छावा और फिर सिंकदर रश्मिका का करियर ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कन्नड़ से लेकर बॉलीवुड में तक हिट फिल्में दी हैं.

आज रश्मिका का नाम विजय देवरकोंडा से जोड़ा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महज 21 साल की उम्र में उन्होंने साउथ के फेमस हीरो के भाई से सगाई की थी. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि ऋषभ शेट्टी के भाई रक्षित शेट्टीसे की थी.

पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर

यह बात साल 2016 की है, जब डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्म किरिक पार्टी में रक्षित शेट्टी के साथ रश्मिका मंदाना को कास्ट किया था. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो 30 दिसंबर, 2016 को रिलीज़ हुई. यह फिल्म सुपरहिट थी. महज 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी किरिक ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रश्मिका के लिए यह एक ड्रीम डेब्यू था, क्योंकि उन्होंने तुरंत दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. इस फिल्म के चलते उन्हें कई अवॉर्ड मिले. इस फिल्म ने रातोंरात एक्ट्रेस की जिंदगी बदल दी.

को-एक्टर रक्षित शेट्टी से हुआ प्यार

इस फिल्म के दौरान रश्मिका की रक्शित शेट्टी से नजदीकियां बढ़ने लगी थी. जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया और रिलीज के बाद दोनों एक- दूसरे को डेट करने लगे. दोनों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और डेटिंग के महज एक साल बाद दोनों ने 2017 में सगाई कर ली.

महज 1 साल बाद टूटी सगाई

रश्मिका ने 21 साल की उम्र में अपने से 13 साल बड़े रक्षित शेट्टी से सगाई की थी. उम्र के अंतर के बावजूद वह अपनी जिंदगी एक-साथ बिताना चाहते थे. हालांकि, सितंबर 2018 में रक्षित और रश्मिका ने अपनी सगाई तोड़ दी और सभी को चौंका दिया था.

रश्मिका मंदाना की फैमिली

रश्मिका मंदाना कर्नाटक में पैदा हुई हैं. उनकी मां का नाम सुमन और पिता का मदन मंदाना है. रश्मिका के पिता का एक कॉफी एस्टेट और वह एक फंक्शन हॉल के मालिक हैं. वहीं, उनकी मां हाउस वाइफ हैं. उनकी एक छोटी बहन शिमन भी है.

bollywood
अगला लेख