Bigg Boss 19 : कैप्टेंसी पर भिड़े कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट, जानें बशीर अली ने क्यों की कार्रवाई की मांग
अभिषेक, शहबाज को 'नशेड़ी' कहते हैं, कुनिका उन्हें डांटती हैं. फिर प्रणित और शहबाज की लड़ाई शुरू हो जाती है. तान्या, शहबाज का पक्ष लेते हुए प्रणित से भिड़ती हैं. प्रणित, शहबाज को “टॉमी” कहते हैं और किचन का काम करने से मना कर देते हैं.

'बिग बॉस 19' का 36वां दिन अभिषेक बजाज से शुरू होता है. सुबह-सुबह वह सोफे को फोल्ड करते हुए नजर आते हैं. इसी दौरान वह जिशान कादरी को सफाई करने के लिए कहते हैं. अश्नूर भी अभिषेक का साथ देती हैं और जिशान को साफ-सफाई करने को कहती हैं. घर की कप्तान फरहाना भट्ट भी जिशान को साफ करने के लिए कहती हैं, लेकिन जिशान जवाब देते हैं कि वह यह काम दोपहर 2 बजे के बाद ही करेंगे.
अभिषेक इस बात से नाराज होकर फरहाना को घर की गंदगी दिखाते हैं. आखिरकार फरहाना खुद सफाई करना शुरू कर देती हैं. यह देखकर शहबाज, जिशान और बशीर गुस्सा हो जाते हैं और फरहाना से कहते हैं कि उन्हें यह काम नहीं करना चाहिए. इसके बाद अभिषेक और जिशान की बहस छिड़ जाती है. थोड़ी ही देर में अभिषेक और अमाल मलिक के बीच भी झगड़ा शुरू हो जाता है. प्रणित मोरे भी अभिषेक का पक्ष लेते हैं और बहस और बढ़ जाती है.
अमाल से भिड़े बजाज
इसी बीच एक और विवाद उस समय खड़ा होता है जब अमाल मलिक डेन्यूब वाले सोफा-कम-बेड पर लेटे थे और अभिषेक उसी जगह पर जाकर जानबूझकर खाना खाने लगते हैं. अमाल उन्हें रोकते हैं, लेकिन अभिषेक नहीं मानते. नीलम उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं, पर अभिषेक अपनी जिद पर अड़े रहते हैं. यहां तक कि वह खाली प्लेट पर चम्मच बजाकर सबको चिढ़ाते हैं. बाद में अश्नूर भी उन्हें शांत कराने की कोशिश करती हैं. उधर, तान्या उदास होकर लेट जाती हैं, नीलम उन्हें समझाती हैं. तान्या बताती हैं कि अब वह अमाल के पीछे नहीं जाएंगी क्योंकि अमाल ने उन्हें 'चेप'कहा. फरहाना तान्या को अपने हाथों से खाना खिलाती हैं.
सारी लड़ाइयां खाने के पीछे
शाम को नीलम और बशीर तान्या के जन्मदिन के लिए हलवे का केक बनाते हैं. कुनिका बशीर को ज्यादा हलवा लेने के लिए कहती हैं, बाद में नेहल देखती हैं कि फ्रिज में बशीर के कटोरे में हलवा रखा है. वह जाकर कुनिका, नीलम और तान्या को बताती हैं. यह बात सुनकर नेहल और बशीर के बीच झगड़ा हो जाता है और दोनों एक-दूसरे को “चोर” कहकर ताने मारते हैं. इस लड़ाई में कुनिका भी कूद पड़ती हैं और फरहाना, अमाल और सदानंद से बहस करने लगती हैं. कुनिका कहती हैं कि नीलम को हलवा बनाना ही नहीं चाहिए था. शहबाज मजाक में गौरव से कहते हैं कि घर में सारी लड़ाइयां खाने के पीछे ही हो रही हैं.
फरहाना की कप्टैंशिप पर उठा सवाल
हलवे को लेकर विवाद बढ़ता है, लेकिन आखिरकार केक तैयार हो जाता है. नीलम केक लेकर आती हैं और सभी घरवाले 'हैप्पी बर्थडे' गाते हैं. तान्या केक काटती हैं और सबको खिलाती हैं. इस बीच अभिषेक घर में हो रही लड़ाई देखकर खुश होते रहते हैं. अमाल भी तान्या को केक खिलाते हैं और बर्थडे विश करते हैं. लेकिन यहां भी विवाद थमता नहीं है. कुनिका फरहाना की कप्तानी पर तंज कसती हैं. फरहाना पलटकर कहती हैं कि वह उनकी तरह नहीं हैं जो दो दिन में कप्तानी छोड़ दें. दोनों में जमकर गालियाँ भी चलती हैं. बशीर कैमरे के सामने कुनिका के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हैं. रात में अभिषेक और अश्नूर, शहबाज के अंडे चुरा लेते हैं. बाद में शहबाज और कुनिका मजाक में एक-दूसरे को टॉयलेट जाने से रोकते हैं और खूब मस्ती करते हैं.
डे 37 की शुरुआत
अगले दिन यानी 37वें दिन की सुबह तान्या और नीलम किचन में उपमा बनाती हैं. अभिषेक और अश्नूर किचन की सफाई को लेकर बात करते हैं. नाश्ते के समय कुनिका डाइनिंग टेबल पर बैठकर किचन की सफाई की शिकायत फरहाना से करती हैं. इसी दौरान अमाल और शहबाज भी अभिषेक को चुगली करने के लिए घेरते हैं. इस वजह से शहबाज और प्रणित में बहस हो जाती है, फिर अभिषेक और शहबाज में भी जोरदार झगड़ा होता है. गुस्से में मृदुल बीच-बचाव करते हैं और अभिषेक को शांत होने के लिए कहते हैं. लेकिन जब अभिषेक नहीं मानते तो मृदुल गुस्से में डाइनिंग टेबल पर कटोरा पटक देते हैं. अमाल भी इस पर अभिषेक से भिड़ जाते हैं. शहबाज, अभिषेक को मॉक करते हैं और मजाक उड़ाते हुए डांस करने लगते हैं. नीलम और तान्या भी इस मस्ती में शामिल हो जाते हैं.
'राजमाता' और 'मूर्खमाता'
अभिषेक, शहबाज को 'नशेड़ी' कहते हैं, कुनिका उन्हें डांटती हैं. फिर प्रणित और शहबाज की लड़ाई शुरू हो जाती है. तान्या, शहबाज का पक्ष लेते हुए प्रणित से भिड़ती हैं. प्रणित, शहबाज को “टॉमी” कहते हैं और किचन का काम करने से मना कर देते हैं. आखिरकार नीलम उन्हें शांत करवाती हैं. थोड़ी देर बाद शहबाज, प्रणित से माफी मांग लेते हैं. इसी बीच कुनिका और अमाल पिछली बातों पर चर्चा करते हैं, लेकिन दोनों की बातचीत बिगड़ जाती है. अमाल कुनिका को 'राजमाता' और 'मूर्खमाता' कहकर चिढ़ाते हैं.