मेरे पति को मार डाला... कनाडा में भारतीय मूल के शख्स की पत्नी का वीडियो वायरल, कहा- सीने में दर्द के बावजूद डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज

कनाडा के एडमॉन्टन में Grey Nuns Community Hospital में भारतीय मूल के 44 वर्षीय प्रशांत श्रीकुमार की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं. परिवार का दावा है कि तेज सीने में दर्द और खतरनाक रूप से बढ़ते ब्लड प्रेशर के बावजूद उन्हें करीब 8 घंटे तक इमरजेंसी में इंतजार कराया गया और सिर्फ पेनकिलर दी गई. पत्नी ने अस्पताल पर समय पर इलाज न देकर 'हत्या' करने का आरोप लगाया है. इस घटना ने कनाडा की स्वास्थ्य व्यवस्था और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.;

( Image Source:  x.com/viprabuddhi/ )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Dec 2025 6:23 PM IST

Indian-origin man dies in Canada, Wife viral video:  कनाडा के एडमॉन्टन शहर से एक बेहद परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय मूल के 44 वर्षीय व्यक्ति प्रशांत श्रीकुमार की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि समय पर इलाज न मिलने की वजह से उनके पति की जान चली गई, और इसे उन्होंने सीधे तौर पर 'हत्या' करार दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

घंटों इंतजार, बढ़ता दर्द और अनदेखी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत श्रीकुमार को तेज़ सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनके एक क्लाइंट ने दोपहर करीब 12:15 बजे एडमॉन्टन के Grey Nuns Community Hospital पहुंचाया. पत्नी का आरोप है कि 12:20 बजे से लेकर रात करीब 8:50 बजे तक प्रशांत को इमरजेंसी ट्रायेज में बैठाकर रखा गया, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई ठोस चिकित्सा सहायता नहीं दी गई.

पत्नी ने एक वायरल वीडियो में कहा कि प्रशांत लगातार सीने में दर्द की शिकायत कर रहे थे, उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ता रहा और आखिरी बार दर्ज BP 210 तक पहुंच गया. इसके बावजूद अस्पताल की ओर से सिर्फ Tylenol (दर्द निवारक) दी गई और कहा गया कि सीने का दर्द कोई 'अक्यूट' समस्या नहीं है, और उन्हें हार्ट अटैक का शक नहीं है.

“मैं दर्द सह नहीं पा रहा हूं”

कनाडाई चैनल Global News के अनुसार, प्रशांत के पिता कुमार श्रीकुमार भी कुछ ही देर में अस्पताल पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि उनका बेटा बार-बार कह रहा था, “पापा, मैं दर्द सह नहीं पा रहा हूं.” परिवार का दावा है कि प्रशांत ने स्टाफ को बताया था कि उनका दर्द '15 आउट ऑफ 10' जैसा है. एक ECG टेस्ट जरूर किया गया, लेकिन बताया गया कि कुछ गंभीर नहीं दिखा और उन्हें इंतजार जारी रखने को कहा गया.

अचानक तबीयत बिगड़ी, गिरकर बेहोश

रात के समय जब आखिरकार प्रशांत को अंदर ले जाया गया, तो उनसे बैठने को कहा गया. पत्नी के अनुसार, “वह कुछ सेकेंड के लिए खड़े हुए और अचानक गिर पड़े.” इसके बाद एक नर्स को यह कहते सुना गया कि उन्हें नब्ज महसूस नहीं हो रही. पत्नी का आरोप है कि इसी लापरवाही ने उनके पति की जान ले ली.

पत्नी का आरोप: अस्पताल ने मेरे पति को मार दिया

भावुक होते हुए पत्नी ने कहा, “Grey Nuns Hospital के प्रशासन और कर्मचारियों ने समय पर इलाज न देकर मेरे पति की हत्या की है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद अस्पताल की सिक्योरिटी बेहद असंवेदनशील थी और जब उन्होंने सवाल उठाए, तो उनसे कहा गया कि वह 'रूड' व्यवहार कर रही हैं.

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

प्रशांत श्रीकुमार अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे (उम्र 3, 10 और 14 साल) छोड़ गए हैं. परिवार के मुताबिक, वह बच्चों के बेहद करीब थे, खुशमिज़ाज स्वभाव के थे और परिवार के साथ यात्रा करना उन्हें बहुत पसंद था.

जांच और जवाबदेही की मांग

इस घटना के बाद कनाडा में स्वास्थ्य व्यवस्था और इमरजेंसी केयर सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं. परिवार ने मामले की स्वतंत्र जांच और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है, और प्रवासी भारतीय समुदाय में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है.

Similar News