Begin typing your search...

Russian का पहले गाल छुआ फिर Kiss करने की कोशिश... यूट्यूबर के साथ युवक का बदतमीजी वाला Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स Russian महिला को जबरदस्ती किस करने की कोशिश करता दिख रहा है. दरअसल रूसी महिला एक यूट्यूबर है, जो चीन घूम रही थी.

Russian का पहले गाल छुआ फिर Kiss करने की कोशिश... यूट्यूबर के साथ युवक का बदतमीजी वाला Video Viral
X
( Image Source:  X-@Intl_Relations0 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Dec 2025 1:05 PM IST

चीन से सामने आए एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है. वीडियो में एक रूसी महिला यूट्यूबर के साथ एक युवक की आपत्तिजनक हरकतें कैमरे में कैद हो गईं. आरोप है कि बातचीत के दौरान युवक ने पहले यूट्यूबर के गाल को छुआ और फिर जबरन किस करने की कोशिश की.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अचानक हुई इस हरकत से यूट्यूबर असहज हो गई और उसने साफ तौर पर विरोध जताया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

जबरदस्ती किस करने की कोशिश

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बातचीत के दौरान शख्स अचानक महिला के साथ जबरदस्ती करता है. वह पहले उसके पास आता है, फिर उसके गाल को छूता है और आखिर में जबरदस्ती गले लगाकर किस करने की कोशिश करता है. इस दौरान यूट्यूबर्स साफ तौर पर पीछे हटती और मना करती दिख रही है.

“मैं मिस्र से हूं”

इस वीडियो में यूट्यूबर उस शख्स से पूछती हैं कि वह कहां से है. इसके जवाब में बताता है कि वह मिस्र का रहने वाला है. इस एक वाक्य ने बहस को और तेज कर दिया. क्या अपनी पहचान या देश का नाम लेकर कोई अपने व्यवहार को सही ठहरा सकता है? सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वीडियो सामने आते ही यूज़र्स का गुस्सा फूट उठा. जहां एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि ' “ये बेहद क्रिंज है, कैमरे के बिना कैसा बर्ताव करता होगा?” तो किसी ने साफ कहा, “सम्मान वैकल्पिक नहीं है, देश कोई भी हो.” कई लोगों ने एक सुर में कहा कि ‘ना’ का मतलब हर जगह एक ही होता है-ना.

यात्रा बनाम जिम्मेदारी

लोगों ने यह भी याद दिलाया कि यात्रा करना किसी को छूट नहीं देता कि वह इंसानी सीमाओं को तोड़े. संस्कृति, भाषा या देश अलग हो सकते हैं, लेकिन सहमति का नियम सार्वभौमिक है. अगर सामने वाला सहज नहीं है, तो वहीं रुक जाना ही सभ्यता की पहचान है.

Viral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूजवायरल
अगला लेख