Begin typing your search...

कनाडा में 20 साल के भारतीय छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, टोरंटो यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत; जांच में अब तक क्या सामने आया

कनाडा के टोरंटो में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो कैंपस के पास 20 वर्षीय भारतीय शोध छात्र शिवांक अवस्थी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद कैंपस में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए लॉकडाउन करना पड़ा. पुलिस के अनुसार, हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए. भारतीय दूतावास ने गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है.

कनाडा में 20 साल के भारतीय छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, टोरंटो यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत; जांच में अब तक क्या सामने आया
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Dec 2025 8:09 AM IST

कनाडा के टोरंटो शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो कैंपस के पास हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय शोध छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई. इस घटना के बाद न सिर्फ भारतीय समुदाय, बल्कि पूरे कैंपस में डर और गुस्से का माहौल है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

भारत के टोरंटो स्थित महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने इस हत्या पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि वह पीड़ित परिवार के लगातार संपर्क में है. दूतावास ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया है.

भारतीय दूतावास ने जताया गहरा शोक

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी बयान में कहा कि 'यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो कैंपस के पास हुई गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टोरल छात्र श्री शिवांक अवस्थी की दुखद मौत पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं. दूतावास ने आगे कहा कि 'इस कठिन समय में वाणिज्य दूतावास शोकाकुल परिवार के लगातार संपर्क में है और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर हर आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है.”

कैसे हुई गोलीबारी, पुलिस ने क्या बताया

पुलिस के अनुसार, शिवांक अवस्थी को मंगलवार को Highland Creek Trail और Old Kingston Road इलाके में गोली मारी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह गंभीर रूप से घायल थे और उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. सुरक्षा के मद्देनज़र यूनिवर्सिटी कैंपस को कुछ समय के लिए लॉकडाउन भी किया गया था. यह घटना इस साल टोरंटो की 41वीं हत्या बताई जा रही है.

कैंपस में डर और नाराज़गी, छात्रों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

इस हत्या के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो के छात्रों में भय और आक्रोश साफ देखा जा रहा है. Reddit पर एक छात्र ने पोस्ट कर दावा किया कि शिवांक अवस्थी, जो लाइफ साइंसेज के थर्ड ईयर स्टूडेंट थे, को दिनदहाड़े कैंपस के भीतर वैली एरिया में गोली मारी गई. यह वही इलाका है, जहां छात्रों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है.

पोस्ट में कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि छात्र लंबे समय से सुरक्षा संबंधी चिंताओं को उठाते आ रहे हैं, लेकिन उन पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया. छात्रों ने संदिग्धों और हत्या के मकसद को लेकर सीमित जानकारी दिए जाने पर भी नाराज़गी जताई और कहा कि अब कई छात्र देर रात की क्लास या परीक्षा के लिए कैंपस लौटने से डर रहे हैं.

चीयरलीडिंग टीम ने दी भावुक श्रद्धांजलि

शिवांक अवस्थी यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबरो की चीयरलीडिंग टीम के सदस्य भी थे. टीम ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि 'हम अपने प्रिय मरून, शिवांक अवस्थी के अचानक हुए निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं. टीम ने आगे लिखा कि 'वह हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे और हमें गर्व है कि वह हमारी टीम का हिस्सा थे. वह हमेशा हमारे यूटीएससी चीयर परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे.”

भारतीय नागरिकों से जुड़ा दूसरा हिंसक मामला भी आया सामने

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कुछ दिन पहले ही टोरंटो में भारतीय मूल की 30 वर्षीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस इस मामले में टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है. CBC News के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि यह मामला “intimate partner violence” से जुड़ा हो सकता है. भारत के टोरंटो स्थित दूतावास ने इस केस में भी हिमांशी खुराना के परिवार को हरसंभव सहायता देने की बात कही है.

India News
अगला लेख