मुर्गों की लड़ाई देखने के चक्कर में गई युवक की जान, सरायकेला-खरसावां में सनसनी; क्या पुराने पाप बने हत्या की वजह?
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां 35 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है. मृतक की पहचान विजय तिर्की के रूप में हुई है, जो चांदिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव में मुर्गों की लड़ाई देखने गया था.;
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां 35 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विजय तिर्की के रूप में हुई है, जो चांदिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव में मुर्गों की लड़ाई देखने गया था. इसी दौरान घात लगाए बैठे हथियारबंद लोगों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मुर्गों की लड़ाई के दौरान हुआ हमला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजय तिर्की चिलगु गांव में आयोजित मुर्गों की लड़ाई देखने पहुंचा था. वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने अचानक उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. हमले में विजय को कई गोलियां लगीं और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
व्यक्तिगत दुश्मनी या गैंगवार
अधिकारी के मुताबिक, विजय तिर्की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था. प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी या गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि वारदात किसी पुराने विवाद का नतीजा तो नहीं.
पुलिस ने शुरू की छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. अधिकारी ने कहा 'हमने कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली है. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.' पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हमलावरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.