'हिजाब मत पहनो...तब मिलेगा फ्लैट', मुस्लिम होने के चलते दिल्ली में कश्मीरी लड़की को नहीं मिला घर; Video में छलका दर्द

देश की राजधानी दिल्ली में किराए का मकान तलाशना कई लोगों के लिए आसान नहीं होता, लेकिन कश्मीरी मुस्लिम महिला मुनज्जा के लिए यह अनुभव और भी ज्यादा तकलीफदेह साबित हुआ. फ्लैट की तलाश के दौरान उन्हें बार-बार धार्मिक पहचान के आधार पर सवालों और इनकार का सामना करना पड़ा.;

( Image Source:  X/ @iamharunkhan )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

देश की राजधानी दिल्ली में किराए का मकान तलाशना कई लोगों के लिए आसान नहीं होता, लेकिन कश्मीरी मुस्लिम महिला मुनज्जा के लिए यह अनुभव और भी ज्यादा तकलीफदेह साबित हुआ. फ्लैट की तलाश के दौरान उन्हें बार-बार धार्मिक पहचान के आधार पर सवालों और इनकार का सामना करना पड़ा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मुनज्जा का कहना है कि मकान देखने के दौरान उनसे बार-बार उनका धर्म पूछा गया और मुस्लिम होने की जानकारी सामने आते ही कई जगहों पर उन्हें साफ तौर पर घर देने से मना कर दिया गया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मुनज्जा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसपर अब यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

धर्म पूछकर घर देने से किया इनकार

मुनज्जा के अनुसार, दिल्ली में फ्लैट खोजते समय कई मकान मालिकों और ब्रोकरों ने सीधे रूप से उनका धर्म जानने की कोशिश की. जैसे ही उन्हें यह पता चला कि वह मुस्लिम हैं, बातचीत का लहजा बदल गया और फ्लैट देने से इनकार कर दिया गया.

हिजाब को लेकर भी रखी गई शर्त

भेदभाव का सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया जब एक स्थान पर मुनज्जा से यह कहा गया कि उन्हें फ्लैट तभी दिया जाएगा, जब वह हिजाब न पहनने के लिए सहमत होंगी. यह शर्त न केवल धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल उठाती है, बल्कि व्यक्तिगत अधिकारों के उल्लंघन की ओर भी इशारा करती है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'तो आप मुस्लिम इलाकों मैं क्यों नहीं जगाह देखती मेरी समझ में यह नहीं आता कि लोग दूसरे समाज के इलाके में घर क्यों खरीदते हैं यह मकान किराए पर क्यों लेने की कोशिश करते हैं या दुकान क्यों लगाते हैं जब वह संतुष्ट नहीं है.'

दूसरे यूजर ने लिखा 'बहन तुम कश्मीरी मुसलमानों की बात कर रही हो मेरा एक दोस्त अपने जॉब के कारण से झारखंड से दिल्ली गया था, पीजी शुरू कर रहा था फिर 6-7 महीने का फ्लैट ढूंढा उसके साथ भी ऐसा ही हुआ जैसा आपके साथ हुआ है बाद में मैंने फिर उसने दिल्ली में मुस्लिम एरिया में फ्लैट लिया.'

Similar News