Begin typing your search...

सामने का कुछ नहीं दिख रहा... दिल्ली-NCR में घने कोहरे का टॉर्चर, जीरो विजिबिलिटी से सड़क, रेल और हवाई यात्रा पर असर

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की गिरफ्त में है, जिसने बुधवार सुबह और भी गंभीर रूप ले लिया. कई इलाके घने कोहरे की चपेट में है, यहां तक कि कुछ जगहों पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात तीनों को बुरी तरह प्रभावित है.

सामने का कुछ नहीं दिख रहा... दिल्ली-NCR में घने कोहरे का टॉर्चर, जीरो विजिबिलिटी से सड़क, रेल और हवाई यात्रा पर असर
X
( Image Source:  X/ @ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 31 Dec 2025 7:43 AM IST

Delhi Ncr Weather: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की गिरफ्त में है, जिसने बुधवार सुबह और भी गंभीर रूप ले लिया. कई इलाके घने कोहरे की चपेट में है, यहां तक कि कुछ जगहों पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात तीनों को बुरी तरह प्रभावित है. वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है, वहीं यात्रियों को भी अपनी यात्रा योजनाओं में बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है.

घने कोहरे से सड़क यातायात प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही. घने कोहरे के कारण हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग करने, फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

ट्रेनें देरी से, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

कोहरे का असर रेलवे परिचालन पर भी साफ दिखाई दे रहा है. कई लंबी दूरी और पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. इससे हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, खासकर सुबह के समय यात्रा करने वालों को.

हवाई यातायात पर भी पड़ा असर

घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट से संचालित उड़ानों पर भी असर पड़ा है. विजिबिलिटी में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हुए हैं.

इंडिगो की एडवाइजरी, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है "दिल्ली और हिंडन हवाई अड्डे पर आज सुबह भी कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी में में उतार-चढ़ाव के कारण उड़ानों के समय में बदलाव हुआ है और हालात में बदलाव के चलते ट्रैफिक धीमा हो सकता है." मौसम विभाग के अनुसार आने वाले घंटों में भी कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है. ऐसे में यात्रियों और वाहन चालकों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है.

DELHI NEWS
अगला लेख