अगले कुछ दिनों में देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के चीफ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामनी ने बताया है कि किन राज्यों में बारिश के आसार हैं और कहाँ ठंड और बढ़ेगी. बदलते मौसम का असर जनजीवन पर पड़ सकता है. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें और अपनों को सतर्क करने के लिए इसे शेयर करें. IMD के चीफ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामनी से बात की स्टेट मिरर हिंदी के जीतेंद्र चौहान ने.