Begin typing your search...
New Year 2026 Party: दिल्ली-गोवा से मनाली तक पार्टी मोड ON, कहां कितना जाम और कितना जश्न? हर स्पॉट का जान लो Scene
New Year 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. न्यू ईयर 2026 के स्वागत के लिए देशभर में तैयारियां पूरी हैं. दिल्ली, गोवा, मनाली और धार्मिक शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस तैनाती, पार्किंग व्यवस्था और हुड़दंग पर सख्ती. नए साल के जश्न से पहले जानिए हर शहर का ताजा अपडेट.
( Image Source:
sora ai )
साल 2025 के आखिरी दिन के साथ ही देशभर में न्यू ईयर 2026 के स्वागत की तैयारियां चरम पर हैं. बुधवार रात जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजेंगी, लोग पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का जश्न मनाएंगे. परिवार, दोस्त, पार्टियां, टूरिस्ट स्पॉट और धार्मिक स्थलों हर जगह अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेशन की तैयारी दिख रही है.
भीड़, ट्रैफिक और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है. कहीं ट्रैफिक डायवर्जन लागू है तो कहीं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. हुड़दंग, नशे में ड्राइविंग और कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं. आइए जानते हैं कि नए साल के जश्न को लेकर देश के प्रमुख शहरों में कैसी तैयारियां हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
New Year 2026 पर इन शहरों की तैयारी
- दिल्ली: 31 दिसंबर शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक प्रतिबंध लागू होंगे. सीमित पार्किंग रहेगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता देने की सलाह है. 17 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, SRPF, QRT, बम निरोधक दस्ता और होमगार्ड तैनात हैं.
- गोवा: हालिया आग की घटनाओं के बाद गोवा पुलिस हाई अलर्ट पर है. बीच, पब्स और पार्टी जोन में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी.
- मनाली: पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते होटल लगभग फुल हैं. ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग मैनेजमेंट और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
- लखनऊ: रैश ड्राइविंग, बाइक स्टंट और हुड़दंग रोकने के लिए विशेष वाहन जांच अभियान चल रहा है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
- पटना: मरीन ड्राइव समेत शहरभर में सघन वाहन जांच की जा रही है. नशे में ड्राइविंग, अवैध शराब और ड्रग नेटवर्क पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
- नोएडा: पुलिस अलर्ट मोड पर है. वरिष्ठ अधिकारी खुद मैदान में उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
- चंडीगढ़: करीब 1000 पुलिसकर्मी और 20 विशेष महिला दस्ते तैनात हैं. बाजारों, क्लबों और रिहायशी इलाकों में रातभर पेट्रोलिंग होगी.
- जयपुर: बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रमुख बाजारों और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात है.
- वाराणसी / मथुरा / प्रयागराज: धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ है. होटल फुल, मंदिरों में लंबी कतारें और सुरक्षा-भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
- पुरी: जगन्नाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जनवरी 2026 तक भीड़ बने रहने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के इंतजाम मजबूत किए गए हैं.





