दिल्ली को बना दिया 'मिनी बांग्लादेश', मौत का जाल बने मोहल्ला क्लीनिक; केजरीवाल के खिलाफ BJP के 10 आरोप
BJP Chargesheet Against AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट यानी आरोप पत्र जारी किया है. इस चार्जशीट में केजरीवाल के खिलाफ कई आरोप लगाए गए है. बीजेपी का आरोप है कि AAP सरकार ने दिल्ली को मिनी बांग्लादेश बना दिया. वहीं, मोहल्ला क्लिनिक मौत का जाल बन गए हैं. आइए आपको बीजेपी के AAP पर लगाए 10 बड़े आरोपों के बारे में बताते हैं...;
BJP Chargesheet Against AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कडी़ में भारतीय जनता पार्टी ने 23 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी किया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP सरकार ने यमुना नदी को इतना प्रदूषित कर दिया है कि यह बदबूदार, झागदार और जहरीली हो गई है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले वे लोगों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएंगे. यानी 2025 के चुनाव से पहले. अब 10 साल बीत गए, लेकिन क्या यमुना साफ हुई?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली का एक्यूआई 500 से ऊपर चला गया. दिल्ली के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना को भी केजरीवाल ने यहां लागू नहीं होने दिया. हमे दिल्ली को केजरीवाल के भ्रष्टाचार और प्रदूषण से बचाने की जरूरत है. आइए, बीजेपी की तरफ से AAP के खिलाफ लाए गए चार्जशीट के 10 बड़े आरोपों के बारे में जानते हैं..
1- गैस चैंबर और भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन गई है दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा केजरीवाल ने दिल्ली को गैस चैंबर और भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार में कई घोटाले हुए हैं, जिनमें शराब नीति घोटाला, वक्फ बोर्ड घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, क्लासरूम घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, बसों में पैनिक बटन घोटाला, सीसीटीवी कैमरा घोटाला, डीटीसी बस घोटाला और राशन वितरण घोटाला शामिल है.
2- 8 सरकारी बंगलों को तुड़वाकर केजरीवाल ने बनवाया शीशमहल
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल 8 सरकारी बंगलों को तुड़वाकर अपने लिए 50 हजार गज का शीशमहल बनवाया. इसमें जनता के 52 करोड़ रुपये उड़ा दिए गए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने टैंकर माफिया को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन AAP के शासन में टैंकर माफिया और ताकतवर बन गया.
3- 31 साल में पहली बार दिल्ली सरकार को करना पड़ा राजस्व घाटे का सामना
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण विकास कार्य ठप हो गए हैं. इस लापरवाही के कारण दिल्ली सरकार को केंद्र के नेशनल स्माल सेविंग्स फंड से 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 31 साल में पहली बार दिल्ली सरकार को राजस्व घाटे का सामना करना पड़ा है.
4- AAP सरकार ने कैग रिपोर्ट्स को नहीं किया सार्वजनिक
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पिछले 10 सालों में 73 हजार करोड़ रुपये के कर्जे में आया, लेकिन इसे चुकाने की कोई योजना नहीं है. जल बोर्ड की बैलेंस शीट भी 2016 के बाद से दाखिल नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने 2017 से 14 कैग रिपोर्ट्स दबा रखी हैं. यदि ये रिपोर्ट सार्वजनिक हुईं तो AAP सरकार का भ्रष्टाचार पूरी तरह उजागर हो जाएगा. पिछले 6 सालों में सरकारी स्कूल के टीचरों को न तो स्थायी दर्जा दिया और न ही उनका वेतन बढ़ाया.
5- एक ही सिक्के के दो पहलू हैं AAP और कांग्रेस
यही नहीं, बीजेपी ने अपने आरोप पत्र में केजरीवाल पर टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होने, भ्रष्टाचार में लिप्त होने, अल्पसंख्यक तुष्टिकरण, हिंदू विरोधी रवैया, महिला विरोधी और आतंकी समर्थक होने का भी आरोप लगाया है. उसका कहना है कि AAP और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
6- केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचलियों को दयनीय स्थिति में छोड़ा
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर पूर्वांचलियों को कोविड महामारी के समय आनंद विहार टर्मिनल पर दयनीय स्थिति में छोड़ने का भी आरोप लगाया. उसका कहना है कि 6 रेवड़ी देकर केजरीवाल ने 12 रबड़ी खुद हजम कर ली. उसके कार्यकाल में दिल्ली कंगाल हो गई है.
7- दिल्ली को मिनी बांग्लादेश बनाने की साजिश
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि AAP सरकार ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया है. अवैध निवासी फर्जी दस्तावजेजों के जरिए वोटर आईडी और अन्य सरकारी सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं. यह न केवल लोकतंत्र पर हमला है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है. AAP दिल्ली को मिनी बांग्लादेश बनाने की साजिश रच रहे हैं.
8- महिलाओं की सुरक्षा के खोखले वादे
बीजेपी का आरोप है कि AAP सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक भी विश्वसनीय कदम नहीं उठाया. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए निर्भया फंड का उपयोग तक नहीं किया गया. AAP के नेता सोमनाथ भारती ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की और पालतू कुत्ते से उन्हें कटवाया. यही नहीं, AAP विधायक महेंद्र गोयल ने महिला का उत्पीड़न और दुष्कर्म किया. केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने जब स्वाति मालीवाल पर हमला को केजरीवाल ने बिना जांच के इसे राजनीतिक साजिश कहकर खारिज कर दिया. वहीं, सीएम आतिशी ने इसे भाजपा का षड्यंत्र बताया और मालीवाल के आरोपों को झूठा बताया. AAP सरकार ने 47 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने का वादा किया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद दो तिहाई कोर्ट भी नहीं खोले गए.
9- सरकारी अफसरों को परेशान कर अराजकता फैलाने की कोशिश
बीजेपी ने कहा कि AAP सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, चुनाव आयोग और दिल्ली के उपराज्यपाल शामिल हैं. यही नहीं, मुख्य सचिव को आधी रात सीएम आवास पर बैठक के लिए बुलाया गया, जहां मारपीट कर उनका अपमान किया गया.
10- जानबूझकर विकास कार्यों में की देरी
बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जानबूझकर केंद्र सरकार की कई योजनाओं को अटकाया है. इनमें मेट्रो फेज-4 की योजना को दो साल तक रोका, जिससे परियोजना लागत 12 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई. मेरठ, अलवर और पानीपत आर आर टी एस परियोजनाओं के लिए 415 करोड़ और 150 करोड़ की फंडिंग रोक कर दिल्ली की जनता को परिवहन सुविधाओं से वंचित रखा. इसके अलावा, दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो में अर्बन एक्सटेंशन रोड को मंजूरी देने में भी बाधाएं खड़ी की गईं.