Anurag Thakur: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 6 रेवड़ी देकर 12 रबड़ी खुद हजम कर ली. उन्होंने कहा के AAP सरकार पर शराब नीति घोटाला, दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, क्लासरूम घोटाला, मोहल्ला क्लिनिक घोटाला, बसों में पैनिक बटन घोटाला, सीसीटीवी कैमरा घोटाला और राशन वितरण घोटाला करने का आरोप लगाया. अनुराग ने कहा कि AAP सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है. दिल्ली के सीएम से लेकर मंत्री तक जेल गए. केजरीवाल ने खुद के लिए शीशमहल बनवा डाला. यही नहीं, वोटबैंक के लिए रोहिंग्याओं का भी समर्थन करते हैं. उन्होंने दिल्ली को गैस चैंबर और भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बना दिया है.