पूर्व सांसदों और दलबदलुओं को टिकट! दिल्ली चुनाव में BJP की क्या होगी रणनीति?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा कई पूर्व सांसदों को टिकट दे सकती है. बीजेपी की इस रणनीति में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी शामिल हैं, जो नई दिल्ली सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे सकते हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. पार्टी इस सप्ताह के अंत तक कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इस सप्ताह केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होने वाली है. इसमें कैंडिडेट्स के सेलेक्शन पर मंथन और कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
टिकट डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर पार्टी की नजर पूर्व सांसदों और दलबदलुओं पर है. इसके जरिए पार्टी एक तीर से दो निशान साधने की तैयारी में है. एक तो पूर्व सांसदो को टिकट देकर पार्टी में बगावत को खत्म करना और दिल्ली में उनकी पकड़ का फायदा उठाना. दूसरा ये कि दलबदलुओं को टिकट देकर सामने से आए नेताओं का पूरा फायदा लेना और 'आप' समेत दूसरी पार्टी आए नेताओं के जरिए उनके गढ़ को भेदना.
सीएम फेस रिवील नहीं करेगी बीजेपी
बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार को मैदान में न उतारने का फैसला किया है, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाले चुनाव की घोषणा से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. हर विधानसभा सीट के लिए सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और प्रत्येक सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल चुना गया है.
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की रणनीति
बीजेपी के पास अभी आठ विधायक हैं. हालांकि, कुछ की टिकट कट सकती है. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए नेताओं जैसे कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, अरविंदर सिंह लवली और राज कुमार आनंद को भी लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी मैदान में उतारने की संभावना है. पार्टी अपने सहयोगी दलों जेडी(यू) और एलजेपी को भी टिकट देगी.
'बीजेपी' पर 'आप' का हमला
आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है और उसका एकमात्र एजेंडा अरविंद केजरीवाल को गाली देना है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी के पास इस चुनाव के लिए न तो कोई एजेंडा है और न ही कोई मुख्यमंत्री का चेहरा. बीजेपी को केवल एक ही काम आता है, केजरीवाल को गाली कैसे दी जाए.' पार्टी ने फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए महिला सम्मान योजना के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण शुरू किया है.