कांग्रेस ने कहा- पांच सालों में यमुना नहीं हुई साफ़, बीजेपी बोली आप को सरकार चलाना नहीं आया
इस राजनीतिक माहौल में सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी शीश महल और रोहिंग्या के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है. साथ ही कांग्रेस ने 21 सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक एक भी प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
इस राजनीतिक माहौल में सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी शीश महल और रोहिंग्या के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है.
आप को बदनाम कर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी
हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. इसे लेकर दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कही गई बात की भर्त्सना करते हैं. आप नेताओं के जेल जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ईडी केंद्र सरकार के पास है. वह किसी को भी जेल भेज सकते हैं. कोई भी आरोप लगा देते हैं उसे प्रूव करने में सालों लगते हैं. वह आम आदमी पार्टी को बदनाम कर दिल्ली का चुनाव जीतना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में डाउन गई है. बीजेपी कांग्रेस पार्टी को वोट काटने में इस्तेमाल कर रही है.
शीला दीक्षित के भी एलजी से हुए थे झगड़े
वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थी तब उनके एलजी से बड़े झगड़े हुए. उस समय भारत में प्रधानमंत्री वाजपेई जी थे. बाद में उनके पास पुलिस थी. भारत में सरकार कांग्रेस की थी. ईडी को कोई नहीं जनता था. सीबीआई को कांग्रेस यूज़ कर रही थी इसलिए उसको तोता कहा जाता था. हमारे पास तो कुछ भी नहीं है, फिर भी हम बढ़िया काम कर रहे हैं.
पांच सालों ने यमुना नहीं हुई साफ़
बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारुन यूसुफ ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री खुद स्वीकार करते हैं कि मैं पांच वर्षों में यमुना साफ़ नहीं कर पाया. अब अगले पांच वर्षों में करूंगा. इस सरकार को उखाड़कर फेंक देना चाहिए. हम शराब घोटाला, पीडब्ल्यूडी और स्कूल के कमरे बनाने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. दिल्ली के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं. आप नैरेटिव तैयार करते हैं कि दिल्ली की जनता को कैसे बेवकूफ बनाया जाए.
आप को सरकार चलाना नहीं आया
छतरपुर के पूर्व विधायक करतार सिंह तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार ख़त्म करने के सिद्धांत पर बनी थी. अब सभी नेता भ्रष्टाचार के मामले पर ही जेल चले गए तो कोई भी पार्टी में रुकना नहीं चाहता. आम आदमी पार्टी को सरकार चलाना नहीं आया. तानाशाह पूर्ण रवैया रहा. पंजाब में चुनाव से पहले 1000 रुपये का वादा किया था और अभी तक नहीं दिया. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी.