62 से 22 हुई AAP, भाजपा ने हासिल कर ली 8x6 सीटें; फ्री-फ्री में आप फ्री!

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. उसने 48 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, AAP महज 22 सीटें ही जीत सकी. इस चुनाव में बीजेपी ने जहां पिछले चुनाव की तुलना में 8 गुना ज्यादा सीटें जीती, वहीं AAP को करीब तीन गुना सीटों का नुकसान उठाना पड़ा. देखिए यह रिपोर्ट...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Feb 2025 7:17 AM IST

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. विधानसभा चुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. वहीं, कांग्रेस को एक बार फिर मायूसी मिली है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि AAP महज 22 सीटों पर सिमट कर रह गई. बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में 8 गुना ज्यादा सीट मिली है, जबकि AAP की सीटें करीब 3 गुना कम हो गईं.

2020 में बीजेपी को मिली थी महज 8 सीटें

पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी को महज 8 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी 8 गुना यानी 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई.

Full View

2015 में बीजेपी को मिली थी महज 3 सीटें

विधानसभा चुनाव 2015 की बात करें तो AAP की सुनामी में बीजेपी का कमल बिखर गया था. AAP ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी महज 3 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई.

इस बार काम नहीं आया केजरीवाल का 'फ्री' वादा

केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री तीर्थ यात्रा और फ्री इलाज देने का वादा किया. उन्होंने महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये हर महीने देने का भी वादा किया, लेकिन इन वादों को दिल्ली की जनता ने इस बार सिरे से खारिज कर दिया. इससे पहले, AAP इन्हीं वादों के दम पर 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाने में कामयाब रही थी.

Full View

केजरीवाल समेत AAP के कई दिग्गज नेताओं की हुई हार

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें परवेश साहिब सिंह वर्मा ने हराया. इसके अलावा, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन और अवध ओझा को भी हार का सामना करना पड़ा. केवल आतिशी और गोपाल राय ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं.

बीजेपी के कई लोकप्रिय नेताओं को मिली जीत

बीजेपी के कई लोकप्रिय नेताओं को जीत हासिल हुई हैं, जिनमें परवेश साहिब सिंह वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, कपिल मिश्रा, विजेंद्र गुप्ता, अरविंद सिंह लवली,रविंदर सिंह नेगी, सतीश उपाध्याय, तरविंदर सिंह मारवाह, कैलाश गहलोत, , करनैल सिंह और विजेंद्र गुप्ता आदि शामिल हैं.

Full View

कांग्रेस ने लगाई 0 की हैट्रिक

कांग्रेस ने 0 की हैट्रिक लगाई है. इस बार भी उसका खाता नहीं खुल पाया है. लगातार तीन चुनावों से कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पा रही है, जो उसके लिए बेहद शर्मनाक और चिंता का विषय है. संदीप दीक्षित हों या देवेंद्र यादव या फिर अलका लांबा, कोई भी पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैली भी कम रही, जिससे पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ा. अन्य पार्टियों की तुलना में कांग्रेस का प्रचार अभियान कमजोर रहा.

Similar News