दिल्ली में चली बीजेपी की आंधी, तिनका-तिनका बिखरी झाड़ू; कांग्रेस ने लगाई 'हैट्रिक'
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी की आंधी में AAP की झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया है. उसके कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे नेता भी चुनाव हार गए. वहीं, कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. वह लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही है.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की आंधी चली है, जिससे AAP की झाडू तिनका-तिनका बिखर गई है. बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि AAP को महज 22 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुल पाया है. इससे पहले, बीजेपी ने 2020 के चुनाव में 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि AAP को 62 सीटों पर जीत मिली थी.
AAP के कई दिग्गज नेताओं को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. पार्टी का मुख्य चेहरा और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती और सत्येंद्र जैन जैसे नेता भी अपनी सीट नहीं बचा सके.
नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को मिली हार
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह वर्मा ने केजरीवाल को 4089 वोटों से हराया. परवेश वर्मा को 30088 वोट मिले, जबकि केजरीवाल को 25999 वोट मिले. कांग्रेस के संदीप दीक्षित 25520 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.
जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया
जंगपुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से हराया. तरविंदर को 38859, जबकि सिसोदिया को 38184 वोट मिले.कांग्रेस के फरहद सूरी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 7350 वोट मिले.
ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज को मिली हार
ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा राय ने सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से हराया. शिखा को 49594 और सौरभ को 46406 वोट मिले. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी को 6711 वोट मिले. वे तीसरे नंबर पर रहे.
सत्येंद जैन को करनैल सिंह ने हराया
शकूर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन को 20998 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी के करनैल सिंह ने हराया. करनैल सिंह को 56869 वोट मिले, जबकि सत्येंद्र जैन को 35871 वोट मिले. कांग्रेस के सतीश कुमार लूथरा 5784 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती हारे
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती बीजेपी के सतीश उपाध्याय से 2131 वोटों से हार गए. सतीश को 39564 वोट मिले, जबकि भारती को 37433 वोट मिले. कांग्रेस के जितेंदर कुमार कोचर 6770 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे.
आतिशी को कालकाजी से मिली जीत
सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. उन्हें 52154 वोट मिले, जबकि बिधूड़ी को 48633 वोट मिले. कांग्रेस की अलका लांबा 4392 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.
27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल
बता दें कि दिल्ली में बीजेपी आखिरी बार 1993 से लेकर 1998 तक सत्ता में रही थी. इस कार्यकाल में उसने तीन सीएम दिए थे. हालांकि, इसके बाद वह सत्ता से दूर रहीं. 27 साल बाद प्रचंड बहुमत के साथ उसने दिल्ली में वापसी की है. इस चुनाव में पीएम मोदी का मैजिक चल गया. उन्होंने दिल्ली के लोगों को चुनाव से पहले पत्र लिखकर 21वीं सदी में एक बार सेवा करने का अवसर देने की अपील की थी, जिसका असर देखने को मिला है. इसके अलावा, बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों ने भी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कई रैलियां की थीं. शीशमहल, यमुना का प्रदूषित पानी, भ्रष्टाचार और शराब घोटाला जैसे मुद्दे हावी रहे. इसके अलावा, महिलाओं को 2500 रुपये देने और यमुना के किनारे रिवर फ्रंट बनाने जैसे वादे भी तुरुप का इक्का साबित हुए.
कांग्रेस ने लगाई जीरो की 'हैट्रिक'
कांग्रेस ने इस बार के चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं रही. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बहुत कम रैलियां हुईं, जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा. यह लगातार तीसरी बार है, जब दिल्ली में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई. उसके प्रमुख नेताओं संदीप दीक्षित, अलका लांबा और देवेंद्र यादव को भी हार का सामना करना पड़ा.