Begin typing your search...

दिल्ली में सबसे कम वोटों से किस उम्मीदवार ने दर्ज की जीत? अंतर 400 से भी कम

दिल्ली में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उसने 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि AAP को महज 22 सीटों पर ही जीत मिली है. इस चुनाव में सबसे कम वोटों से जीत संगम विहार सीट में मिली है. यहां पर जीत का अंतर 400 से भी कम रहा. ऐसा ही कुछ रिजल्ट हमें त्रिलोकपुरी सीट पर भी देखने को मिला है.

दिल्ली में सबसे कम वोटों से किस उम्मीदवार ने दर्ज की जीत? अंतर 400 से भी कम
X

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुला है. चुनाव परिणाम सामने के बाद लोगों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि सबसे कम वोटों से किस पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. आइए, इसका जवाब जानते हैं...

संगम विहार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रकांत चौधरी ने 344 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP के दिनेश मोहनिया को हराया. चंद्रकांत को 54049 और दिनेश को 53705 वोट मिले. कांग्रेस के हर्ष चौधरी 15863 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

रवि कांत को महज 392 वोटों से मिली जीत

त्रिलोकपुरी सीट से बीजेपी के ही उम्मीदवार रवि कांत महज 392 वोट से जीत सके. उन्होंने AAP की अंजना पारचा को हराया. रवि कांत को 58217, जबकि अंजना को 57825 वोट मिले. कांग्रेस के अमरदीप 6147 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे.

मनीष सिसोदिया को महज 675 वोटों से मिली हार

जंगपुरा से बीजेपी उम्मीदवार तरविंद सिंह मारवाह ने AAP उम्मीदवार व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को महज 675 वोटों से हराया. तरविंदर सिंह को 38859, जबकि सिसोदिया को 38184 वोट मिले. कांग्रेस के फरहद सूरी 7350 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

केजरीवाल-सिसोदिया समेत AAP के कई दिग्गजों की हुई हार

AAP के कई दिग्गजों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती जैसे नेता शामिल हैं. सीएम आतिशी ही अपनी सीट बचा सकीं. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया. वहीं, ओखला सीट से इस बार फिर से अमानतुल्लाह खान को जीत हासिल हुई है. पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे अवध ओझा भी चुनाव हार गए. पिछली बार यहां से सिसोदिया ने जीत हासिल की थी.

PoliticsDELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख