दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों पर मतदाताओं ने किस पार्टी पर जताया भरोसा?
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी 13 सीटें जीत चुकी है, जबकि 34 सीटों पर वह आगे चल रही है. वहीं, AAP ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 12 सीटों पर आगे है. इस चुनाव में AAP का लगातार तीसरी बार सरकार बनने का सपना टूट गया है. हालांकि, उसके लिए मुस्लिम बाहुल्य सीटों से राहत वाली खबर सामने आई है.

Muslim Dominated Seats In Delhi: आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, AAP ने मुस्लिम बाहुल्य 7 सीटों में अधिकांश परअच्छा प्रदर्शन किया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 13 सीटें जीत चुकी है, जबकि 34 सीटों पर वह आगे चल रही है. वहीं, AAP ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 12 सीटों पर आगे चल रही है. इन सबके बीच मुस्लिम बाहुल्य सीटों से AAP के लिए गुड न्यूज सामने आई है.
AAP ने पिछले चुनाव में सभी सीटों पर दर्ज की थी जीत
मुस्लिम बाहुल्य 7 सीटें मुस्तफाबाद, चांदनी चौक, बल्लीमारान, बाबरपुर, सीलमपुर, ओखला और मटिया महल हैं. इनमें से AAP ने चांदनी चौक, बल्लीमारान, सीलमपुर और बाबरपुर सीट जीत ली है, जबकि मटिया महल और ओखला सीट पर आगे चल रही है. पिछले चुनाव में AAP ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बीजेपी को सिर्फ मुस्तफाबाद सीट पर मिली जीत
बीजेपी को मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से केवल मुस्तफाबाद में जीत मिली है. यहां बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने AAP के अदील अहमद खान को 17578 वोटों से हराया. मोहन बिष्ट को 85215, जबकि अदील अहमद को 67637 वोट मिले.
AAP ने पांच सीटों पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार
AAP ने इस बार पांच सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे. ये सीटें हैं- मटिया महल, बल्लीमारान, ओखला, सीलमपुर और मुस्तफाबाद. पिछले चुनाव में भी उसने ऐसा ही किया था. दिल्ली में 1.55 करोड़ मुस्लिम मतदाताओं में से करीब 13 फीसदी मुस्लिम हैं. इन्होंने 2015 और 2020 के चुनाव में AAP की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. AAP को 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत मिली थी.
AIMIM फैक्टर का कितना पड़ा असर?
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर प्रत्याशी उतारे थे. इसमें से ओखला में पार्टी उम्मीदवार शिफा उर रहमान खान दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, मुस्तफाबाद में पार्टी उम्मीदवार ताहिर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे.
ओखला से अमानतुल्लाह खान जीते
ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया. अमानतुल्लाह को 88943, जबकि मनीष को 65304 वोट मिले. AIMIM के शिफा उर रहमान खान 39558 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी को मिली जीत
चांदनी चौक सीट से पुनरदीप सिंह साहनी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सतीश जैन को 16572 वोटों से हराया. पुनरदीप को 38993 वोट, जबकि सतीश को 22421 मत मिले. कांग्रेस के मुदित अग्रवाल 9065 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
बल्लीमारान से जीते इमरान हुसैन
बल्लीमारान सीट से इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया. इमरान को 57004 वोट मिले, जबकि कमल को 27181 वोट मिले. कांग्रेस के हारून यूसुफ तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 13059 वोट मिले.
सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद ने दर्ज की जीत
सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद ने बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को 42477 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. जुबैर को 79009, जबकि अनिल को 36532 वोट मिले. कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले.
बाबरपुर से जीते गोपाल राय
बाबरपुर से गोपाल राय ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ को 57198 वोटों से हराया. गोपाल को 76192, जबकि अनिल को 57198 वोट मिले. कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान 8797 वोटों से के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
मटिया महल में मोहम्मद इकबाल की जीत
मटिया महल में मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति इंदौरा को 42724 वोटों से हराया. इकबाल को 58120, जबकि दीप्ति को 15396 वोट मिले. कांग्रेस के असीम अहमद खान 10295 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.