टूट गया AAP का गुरूर! नई दिल्ली से चुनाव हारे केजरीवाल, ये रहीं 5 बड़ी वजहें
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. उसके लोकप्रिय नेता और पार्टी का बड़ा चेहरा अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के परवेश साहिब सिंह वर्मा ने हराया. ऐसे में सवाल उठता है कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को क्यों हार मिली. आइए 5 बड़ी वजहों के बारे में जानते हैं...

New Delhi Seat Result 2025: आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है. उसके संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें परवेश साहिब सिंह वर्मा ने 4089 वोटों से हराया. परवेश वर्मा को 30088, जबकि केजरीवाल को 25999 वोट मिले. कांग्रेस के संदीप दीक्षित 4568 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे शिकस्त दी. केजरीवाल के अलावा, मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं.
केजरीवाल AAP का बड़ा चेहरा हैं. वे तीन बार सीएम रह चुके हैं. उनकी हार को AAP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आखिर, केजरीवाल को नई दिल्ली से क्यों हार का सामना करना पड़ा, आइए 5 बड़ी वजहों के बारे में जानते हैं..
1- शराब घोटाला
दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले को लेकर बीजेपी AAP पर हमलावर रही. उसने केजरीवाल पर सीधा हमला बोला. इस मामले में केजरीवाल को जेल भी जाना पड़ा. इसका असर इस बार के चुनाव में देखने को मिला.
2- यमुना नदी का प्रदूषित पानी
बीजेपी ने इस चुनाव में यमुना नदी के प्रदूषित पानी को लेकर केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी रैलियों में कहा कि यमुना का पानी पीने लायक नहीं है. अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह यमुना के किनारे रिवर फ्रंट बनवाएगी, जहां लोग अपने परिवार के साथ घूम सकेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिस तरह उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी का कायाकल्प किया था, उसी तरह से वह दिल्ली में यमुना नदी का कायाकल्प करेंगे.
3- शीशमहल
शीशमहल का मुद्दा इस चुनाव में प्रमुख और बड़ा मुद्दा रहा. बीजेपी ने शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में एक तरफ जनता इलाज के लिए भटक रही थी, वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल अपने लिए आलीशान महल बनवा रहे थे. परवेश साहिब सिंह वर्मा ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि शीशमहल को जनता के लिए खोला जाए.
4- गंदे पानी की सप्लाई
दिल्ली की जनता गंदे पानी की सप्लाई से नाराज थी. केजरीवाल ने फ्री पानी का वादा किया था, लेकिन लोगों को पानी ही नहीं मिल रहा था. इससे वे केजरीवाल से नाराज थे. उन्होंने जनता को 24 घंटे साफ पानी देने का वादा पूरा नहीं किया.
5- झूठे और अनर्गल आरोप
केजरीवाल पर आरोप लगाया जाता रहा है कि वे बिना किसी आधार और तथ्य के आरोप लगाते हैं. इसकी वजह से उन्हें कई बार नुकसान पहुंचा है. हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि हरियाणा सरकार यमुना के पानी में जहर मिला रही है, जिससे दिल्ली में नरसंहार हो सकता है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब भी मांगा था. इससे पहले, उन्होंने कहा था कि परवेश साहिब सिंह वर्मा सीएम बनेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री बनेंगे. इससे जनता में गलत मैसेज गया.
इन कारणों के अलावा, परवेश साहिब सिंह वर्मा को टिकट देना केजरीवाल की हार की बड़ी वजह बनी. परवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम रह चुके हैं. परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा में काफी लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि जनता ने उन्हें विधानसभा पहुंचा दिया. इससे पहले, वे दो बार सांसद भी रह चुके हैं.