Begin typing your search...

'जनता ने देखा केजरीवाल शराब में...', अन्ना हजारे ने बताया दिल्ली क्यों हारी AAP?

दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के रुझानों में कमल खिलता हुआ दिख रहा तो वहीं आम आदमी पार्टी गेम से बाहर नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस तीसरी बार शुन्य की हैट्रिक लगाती हुई दिख रही है. फिलहाल वोटों को गिनती जारी है

जनता ने देखा केजरीवाल शराब में..., अन्ना हजारे ने बताया दिल्ली क्यों हारी AAP?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Feb 2025 12:10 PM IST

दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के रुझानों में कमल खिलता हुआ दिख रहा तो वहीं आम आदमी पार्टी गेम से बाहर नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस तीसरी बार शुन्य की हैट्रिक लगाती हुई दिख रही है. फिलहाल वोटों को गिनती जारी है, लेकिन इस बार के चुनाव में भाजपा का 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करती हुई नजर आएगी तो पहली बार ऐसा होगा कि जब भाजपा केंद्र की सत्ता पर होते हुए दिल्ली में सरकार बनाएगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में इस समय बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 26 सीटों पर बढ़त बना रखी है. इस बीच राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी है. महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को बार-बार बताता था, लेकिन उनके दिमाग में कभी नहीं आया.

दिल्ली विधानसभा नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि, 'मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए. लेकिन, उन्हें (AAP) यह नहीं मिला. वे शराब और पैसे में उलझ गए - इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि को नुकसान हुआ और इसीलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि, 'लोगों ने देखा कि वह (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन इसमें शामिल हो जाते हैं. शराब में... राजनीति में आरोप लगते हैं. साबित करना पड़ता है कि वो दोषी नहीं है. जब मीटिंग हुई तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं बनूंगा- और मैं उस दिन से दूर हूं.'

DELHI NEWSदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख