Begin typing your search...

मोदी जी इस जनम में तो दिल्ली के अंदर नहीं...केजरीवाल का पुराना वीडियो होने लगा ट्रेंड

दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसमें मोदी जी को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा इस जनम में आम आदमी पार्टी को कभी नहीं हरा पाएगी.

मोदी जी इस जनम में तो दिल्ली के अंदर नहीं...केजरीवाल का पुराना वीडियो होने लगा ट्रेंड
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Feb 2025 2:53 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. 70 सीटों वाली विधानसभा में AAP 25 से कम सीटों पर सिमट गई है, जबकि भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले दो विधानसभा चुनावों (2015 और 2020) में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. इस हार के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसमें मोदी जी को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा इस जनम में आम आदमी पार्टी को कभी नहीं हरा पाएगी.

2023 में दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'उनका इरादा आप सरकार को गिराने का है और नरेंद्र मोदी जी इस तरह से दिल्ली में सरकार बनाना चाहते हैं; वे जानते हैं कि वे हमें चुनाव के जरिए नहीं हरा सकते। मैं नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहता हूं कि आप हमें इस जीवन में नहीं हरा सकते और दिल्ली में हमें हराने के लिए आपको दूसरा जन्म लेना होगा.

इस बीच भाजपा 26 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने के लिए अग्रसर है, चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के अनुसार पार्टी 70 विधानसभा सीटों में से 45 पर आगे चल रही है, जबकि आप 25 सीटों पर आगे चल रही है.

केजरीवाल ने स्वीकार की हार

फिलहाल केजरीवाल ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी करते हुए हार स्वीकार कर ली है और भाजपा को जीत की बधाई दी है. इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि, 'हम बड़ी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं इस जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है. हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे.'

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख