Begin typing your search...

योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा ने कैसे लिखी दिल्‍ली में बीजेपी की जीत की इबारत?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया, जिसमें योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा के बयानों का अहम योगदान रहा. इन नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले किए, जिससे भाजपा के पक्ष में माहौल बना. सीएम योगी ने कई क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया, जबकि सरमा ने केजरीवाल के खिलाफ व्यक्तिगत हमले किए, जिससे पार्टी को जीत मिली.

योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा ने कैसे लिखी दिल्‍ली में बीजेपी की जीत की इबारत?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 8 Feb 2025 3:07 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस चुनाव में पूर्वांचल के लोगों को साधने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयानों का बड़ा योगदान रहा. जहां-जहां उन्होंने रैली की वहां के प्रत्याशियों को जीत मिली है.

रैली के दौरान दोनों सीएम ने आप नेता अरविंद केजरीवाल पर कड़े हमले किए, जिससे भाजपा के पक्ष में एक सशक्त माहौल तैयार हुआ. इससे पहले झारखंड चुनाव के नतीजे देखने के बाद लग रहा था कि हिमंता बिस्वा सरमा का जादू नहीं चल पाएगा लेकिन रोहिंग्या और घुसपैठियों का मुद्दा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

जहां-जहां किया प्रचार वहां मिली जीत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने किराड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के लिए प्रचार किया, जहां उत्तर प्रदेश से आए हुए लोगों की बड़ी संख्या है और उन्होंने शुक्ला को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, सीएम योगी ने करोल बाग सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम और जनकपुरी सीट से आशीष सुद के समर्थन में भी जनसभा की.

यमुना की गंदगी बनी अभिशाप

सीएम योगी ने दिल्ली के कई इलाकों जैसे घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, पालम, राजेंद्र नगर और पटपड़गंज में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) को जमकर निशाने पर लिया और उनके नेतृत्व को सवालों के घेरे में डाला. महाकुंभ में संगम के जल की स्वच्छता की मिसाल देते हुए योगी ने कहा, "क्या दिल्ली के पूर्व सीएम यमुना में डुबकी लगा सकते हैं?" यह बयान भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने की रणनीति का हिस्सा था.

योगी मार गए केजरीवाल की छवि पर डेंट

योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन्हें अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भाग लेने के बावजूद खुद भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. उन्होंने कहा, "अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने वाला व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है." इस बयान ने केजरीवाल की छवि को नुकसान पहुंचाया और भाजपा को फायदा दिया.

शराब घोटाला ने कराया नुकसान

वहीं, इस चुनाव में हिमंता बिस्वा सरमा ने केजरीवाल के खिलाफ व्यक्तिगत हमले किए और उन्हें दिखावा करने वाला बताया. सरमा ने कहा, "केजरीवाल शराब के धंधे में जेल गए थे, लेकिन वह खुद को क्रांतिकारी के रूप में पेश करने की कोशिश करते हैं." इन बयानों ने दिल्ली की जनता के बीच भाजपा का समर्थन बढ़ाया और पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने में मदद की.

शीशमहल को घोषित कर दें म्यूजियम

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 7 जनवरी को आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को म्यूजियम घोषित कर देना चाहिए और उसे सभी को दिखाना चाहिए. उन्होंने शाहजहां द्वारा ताजमहल बनाने का उदाहरण देते हुए कहा, "जहां शाहजहां ने ताजमहल बनवाया. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने शीशमहल बनवाया. सभी मुख्यमंत्रियों को उस शीशमहल को देखने के लिए वहां जाना चाहिए." उन्होंने आप के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री तो घर बनवा रहे हैं, सभी वहां जा सकते हैं, लेकिन क्या कोई शीशमहल में जा सकता है?"

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख