Begin typing your search...

हिजाब मामले को लेकर नीतीश कुमार को धमकी देने वाला पाकिस्‍तानी डॉन शहजाद भट्टी कौन? लॉरेंस गैंग से क्यों हैं उसके रिश्ते तल्ख

बिहार हिजाब विवाद मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वीडियो संदेश जारी कर हिजाब मामले में माफी न मांगने पर चेतावनी दी है. उसकी इस धमकी ने मीडिया और राजनीतिक गलियारों में नई बहस को जन्म दे दिया है. उसकी तलाश पहले से ही गुजरात, पंजाब और दिल्ली पुलिस कर रही है.

हिजाब मामले को लेकर नीतीश कुमार को धमकी देने वाला पाकिस्‍तानी डॉन शहजाद भट्टी कौन? लॉरेंस गैंग से क्यों हैं उसके रिश्ते तल्ख
X
( Image Source:  Shahzad bhatti facebook )

बिहार में हिजाब विवाद पहले ही राष्ट्रीय राजनीति और सामाजिक बहस का विषय बन चुका था. इस बीच पाकिस्तान से एक कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी का नाम इस मामले में अचानक सामने आया है. भट्टी ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने को कहा और चेतावनी दी कि माफी न होने पर परिणाम भुगतने होंगे. इस घटना ने मामूली विवाद को अंतरराष्ट्रीय और क्रिमिनल गैंगस्टर के स्तर पर खींच दिया है.

शहजाद भट्टी कौन है?

शहजाद भट्टी एक पाकिस्तानी डॉन है, जिसका नाम पंजाब और अन्य हिस्सों में गैंगस्टर गतिविधियों और धमकी भरे वीडियो संदेशों से जुड़ा है. उसके खिलाफ पहले भी सोशल मीडिया पर धमकी पोस्ट करने और गैंगस्टर घटनाओं के आरोप सामने आए हैं, जिस वजह से पंजाब पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर रोक लगाई थी.

शहजाद भट्टी है तो क्रिमिनल लेकिन पाकिस्तान के सोशल मीडिया में बहुत लोकप्रिय है. पिछले साल भी वह भारत में सुर्खियों में आया था, जब यह बात सामने आई कि गुजरात की जेल में बंद भारतीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कथित तौर पर उसे ईद की शुभकामनाएं देने के लिए वीडियो कॉल किया था. वह वीडियो वायरल हो गया था.

हालांकि, हाल ही में उनके रिश्ते खराब होते दिख रहे हैं. लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई, जिसे हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है, ने कहा है कि भारत में भट्टी के आदमी उसकी हत्या कर सकते हैं. इसी महीने, हरियाणा के सिरसा जिले के रानिया में एक पुलिस स्टेशन के गेट पर ग्रेनेड फेंके जाने के बाद, शहजाद भट्टी ने इसकी जिम्मेदारी ली. उसने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पुलिस स्टेशन उसके प्रतिद्वंद्वी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का समर्थन करता है.

पंजाब के गुरदासपुर गुरदासपुर ब्लास्ट में भी शहजाद का नाम आया था. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोग हैं. विकास प्रजापति उर्फ बेटू, 19, मध्य प्रदेश के दतिया का निवासी, हरगुनप्रीत सिंह उर्फ गुरकरणप्रीत सिंह 19, पंजाब के फिरोजपुर का और आसिफ उर्फ आरिश 22 उत्तर प्रदेश के बिजनौर का. इन लोगों से पूछताछ में उसका नाम सामने आया था. पुलिस ने उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें आपत्तिजनक चैट और रेकी वीडियो थे. तभी से दिल्ली पुलिस के रडार पर भी शहजाद भट्टी है.

क्या है हिजाब विवाद और धमकी?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक हिजाब विवादित वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कथित रूप से एक महिला का हिजाब हटाया. इस वीडियो ने विपक्ष और समाज के कुछ वर्गों में तीखी प्रतिक्रिया उत्पन्न की. इसी के बीच शहजाद भट्टी ने एक ड्रमैटिक वीडियो संदेश जारी किया और कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे, तो चेतावनी देना ही पड़ेगा.

माफी नहीं मांगी तो नतीजे भुगतने होंगे

शहजाद भट्टी की धमकी सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए आई, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी गई, तो नतीजे भुगतने होंगे. यह धमकी सार्वजनिक विवाद को और बढ़ा देती है और इसे राजनीतिक दल तथा मीडिया में बड़ी चर्चा मिली है.

भारत की लोकल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अन्य समूहों ने पहले ही भट्टी को चुनौती दी है. यह कहते हुए कि यदि वह भारत में कुछ करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पंजाब पुलिस ने शहजाद भट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन भी कर दिया है. खासकर जालंधर में किए गए ग्रेनेड हमले के बाद. इस धमकी ने बिहार में पहले से चल रहे हिजाब विवाद को और संवेदनशील और राष्ट्रीय बनाते हुए बहस को तेज कर दिया है. विपक्षी दल और सामाजिक कार्यकर्ता इस पूरे प्रकरण पर राजनीतिक रुख अपनाकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख