Begin typing your search...

पूर्वांचल, नारी शक्ति और मिडिल क्लास...दिल्ली में PM मोदी ने किसे दिया जीत का श्रेय? 10 बड़ी बातें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. उसे 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं, AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई. इस जीत के बाद पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने इस दौरान पूर्वांचल के लोगों का विशेष आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे खुद पूर्वांचल से सांसद हैं. इस पर उन्हें गर्व है.

पूर्वांचल, नारी शक्ति और मिडिल क्लास...दिल्ली में PM मोदी ने किसे दिया जीत का श्रेय? 10 बड़ी बातें
X

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई. वहीं, कांग्रेस का खाता लगातार तीसरी बार नहीं खुला. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता का प्रचंड जनादेश देने के लिए आभार जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का छह बार से खाता नहीं खुल रहा है. ये लोग खुद को पराजय का गोल्ड मेडल देते हुए फिर रहे हैं. सच्चाई यह है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है. वह एक परजीवी पार्टी बन चुकी है. वह खुद डूबती ही है, अपन सहयोगियों को भी डुबोती है.

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले मैंने दिल्ली के लोगों को पत्र लिखा था, जिसमें मैंने उनसे बीजेपी को वोट देने की अपील की थी. आज मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का सिर झुकाकर नमन करता हैं. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली की जनता ने हमें दिल खोलकर प्यार दिया है. मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम आपके इस प्यार को विकास के रूप में लौटाएंगे.

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

  1. मैंने चुनाव से पहले हर दिल्ली वासी के नाम एक पत्र भेजा था. आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था. मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को सेवा का अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं दिल्ली वासियों को आभार व्यक्त करता हूं.
  2. दिल्ली में बीजेपी की एतिहासिक जीत हुई है. दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है, जबकि आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई AAP-दा की हार हुई है. इस जीत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जी-जान लगा दिया था. सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं. मैं बीजेपी के समस्त कार्यकर्ताओं को विजय की बहुत बहुत बधाई देता हूं.
  3. आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो भी गया. दिल्ली के जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि झूठ और फरेब के लिए यहां कोई जगह नहीं है. जनता से शॉर्टकट वाली राजनीति को नकार दिया है. 21वीं सदी में पैदा हुए लोग पहली बार बीजेपी का सुशासन देंखेंगे.
  4. मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल से मेरा अपनेपन का रिश्ता है. पूर्वांचल के लोगों ने प्यार और विश्वास की नई ऊर्जा दे दी, नई ताकत दे दी. इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का, पूर्वांचल के एक सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं.

  5. दिल्ली के लोगों को मेरी गारंटी है - सबका साथ सबका विकास पूरी दिल्ली का विकास. दिल्ली के इस विजय उत्सव के साथ-साथ अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने बीजेपी के लिए मतदान किया है. अभूतपूर्व जीत दिलाई है. अब तुष्टिकरण नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण पॉलिसी को चुन रहा है.
  6. दिल्ली में धरना प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है. आज दिल्ली के विकास के सामने एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्लीवासियों ने दूर कर दी है. इन लोगों ने मेट्रो का काम आगे बढ़ाने से रोका, आप-दा वालों ने झुग्गी वालों को घर देने से रोका, इन आप-दा वालों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दिया.
  7. यमुना नदी हमारी आस्था का केंद्र है. आप-दा की सरकार ने हरियाणा पर बड़ा आरोप लगाया. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि यमुना नदी को हम दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि यह काम कठिन है. मैं जानता हूं कि यह काम लंबे समय का है. गंगा जी को देखिए. राजीव गांधी के समय से वह काम चल रहा है. हम मां यमुना जी की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे. पूरे सेवा भाव से काम करेंगे.
  8. तीन-तीन बार लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय दिलाने के बाद भी देश भर के और दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी. ये टीस दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की थी. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया... और अब दिल्ली में नया इतिहास रच गया है. उत्तराखंड, हरियाणा, एमपी, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और बिहार, असम, अरुणाचल, मणिपुर, उत्तर प्रदेश.. हर राज्य में हमें दोबारा सत्ता मिली है.
  9. नारी शक्ति का आशीर्वाद हमारा सबसे बड़ा रक्षा कवच है. आज एक बार फिर नारी शक्ति ने दिल्ली में अपना आशीर्वाद दिया है. चाहे ओडिशा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा हो, हमने हर राज्य में नारी शक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है. आज इन राज्यों में करोड़ों माताओं-बहनों को हमारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. चुनाव में उनसे किया गया वादा जरूर पूरा किया जाएगा, यह मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी होने का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है.

  10. मिडिल क्लास ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है. चाहे कोई भी प्रोफेशन हो, हर वर्ग के बहुत सारे प्रोफेशनल्स हमारी पार्टी में काम कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारी पार्टी ने हमेशा मिडिल क्लास को प्राथमिकता दी है. हमने यहीं दिल्ली में सबसे पहले मेट्रो का काम शुरू किया था. हमारी योजनाओं में बहुत ज्यादा फायदा मिडिल क्लास को मिलता है. आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्र के जरिए लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है.

'दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव और इससे पहले के लोकसभा चुनाव, दोनों ही चुनाव में दिल्ली की जनता ने एक स्पष्ट संदेश दिया है. लोकसभा में आपने 7 की 7 सीटों पर भाजपा को विजयश्री दिलाई और इस विधानसभा चुनाव में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई. ये नतीजे स्पष्ट संदेश देते हैं कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं.

'आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार'

इससे पहले, पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा- जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! उन्होंने कहा कि आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.

'दिल्ली के विकास में कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे'

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख