दिल्ली विधानसभा में इस बार कितनी महिलाओं की एंट्री? यहां देखिए पूरी लिस्ट
Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ऐतिहासिक वापसी करने जा रही है. भगवा पार्टी ने इस जीत के साथ AAP को करारा झटका दिया है. बीजेपी ने AAP के गढ़ को ध्वस्त कर दिया है. इस बार 5 महिलाएं जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा पहुंच रहे हैं.

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार घमासान लड़ाई के बाद बीजेपी ने इस किले पर झंडा गाड़ दिया है. पार्टी 48 सीटों पर जीत दर्ज कर ली तो आप 22 सीटों पर सिमट गई. इस बार दिल्ली 5 महिला उम्मीदवार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंच रही हैं.
5 महिलाएं, जिन्होंने जीता दिल्ली विधानसभा चुनाव-
1. आतिशी (आप), कालकाजी विधानसभा
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रमेश बिधूड़ी को 3500 वोटों के अंतर से हराया. जीत के बाद निवर्तमान सीएम ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी और जीत के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने इस सीट पर 2020 में पहली बार जीत दर्ज की थी.
2. शिखा रॉय (बीजेपी), ग्रेटर कैलाश विधानसभा
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर सौरभ भारद्वाज भाजपा की शिखा रॉय से हार गए. शिखा ने करीब 3000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. शिखा रॉय को 49,370 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज 46,231 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
3. नीलम पहलवान (बीजेपी), नजफगढ़ विधानसभा
बीजेपी की नीलम पहलवान ने AAP के आप के तरुण कुमार को 29009 वोटों नजफगढ़ विधानसभा सीट पर पटखनी दी है. यह सीट अपने ऐतिहासिक और व्यावसायिक महत्व के लिए जानी जाती है. यहां से नीलम पहलवान जीत के साथ विधानसभा जा रहे.
4. रेखा गुप्ता (बीजेपी) शालीमार बाग विधानसभा
शालीमार बाग दिल्ली राज्य के उत्तरी दिल्ली जिले में आने वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यहां से बीजेपी की रेखा गुप्ता ने 68,200 वोटों के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने आप की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों के अंतर से हराया. कांग्रेस के परवीन कुमार जैन को 4,845 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे.
5. पूनम शर्मा (बीजेपी) वजीरपुर विधानसभा
वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार पूनम शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार राजेश गुप्ता को 11,425 वोटों से हराया. पूनम शर्मा को यहां कुल 54721 वोट मिले, जबकि राजेश गुप्ता को कुल 43296 वोट मिले.