Bihar Chunav: महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होगा जारी, ‘एक परिवार-एक नौकरी’ और महिला सम्मान योजना हो सकता है अहम मुद्दा

Bihar Mahagathbandhan Manifesto: महागठंधन में शामिल दल आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. महागठबंधन में शामिल दलों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), सीपीआई (माले), सीपीआईएम, सीपीआई, वीआईपी, आईपी गुप्ता की पार्टी शामिल हैं. घोषणा पत्र जारी होने के एक दिन बाद राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार शुरू करने की योजना है.;

( Image Source:  Facebook-Twitter )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 28 Oct 2025 11:56 AM IST

Bihar Mahagathbandhan Manifesto 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल दल जैसे आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा-माले, सीपीआई, सीपीएम, वीआईपी सहित अन्य दल द्वारा आज पटना में अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया जा सकता है. इस दौरान तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा, दीपंकर भट्टाचार्य समेत गठबंधन के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक घोषणापत्र में रोजगार, सामाजिक न्याय, महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और शिक्षा-स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है.

महागठबंधन का टॉप एजेंडा में क्या?  

1. हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी

महागठबंधन ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आया तो हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी या रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. अगर ऐसा हुआ और महागठबंधन की सरकार बनी तो 2.5 से 2.8 करोड़ लोगों को ‘रोजगार अधिकार योजना’ का लाभ मिलेगा.

2. आरक्षण की सीमा 

घोषणापत्र में कहा गया है कि जातीय सर्वे के आधार पर पिछड़े, दलित और अति-पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी. इस काम को तमिलनाडु और की तर्ज पर लागू करने की योजना है. गठबंधन ने इसे 'समान अवसर की गारंटी' बताया है.

3.  'माई-बहिन मान योजना'

राज्य की सभी वयस्क महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता और जीविका दीदियों को 2,000 रुपये देने का वादा भी शामिल होगा. इसके साथ ही महिला सुरक्षा के लिए अलग हेल्पलाइन और फास्ट-ट्रैक कोर्ट की व्यवस्था का वादा भी हो सकता है.

4. शिक्षा और स्वास्थ्य

सरकारी स्कूलों में ‘शिक्षक-हर-कक्षा’ नीति, और प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है. महागठबंधन ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य बजट को दोगुना किया जाएगा.

5. पेंशन और भत्ता दोगुना

पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना और वर्तमान प्रतिनिधियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी का एलान किया गया है.

6. किसान और युवाओं के लिए घोषणाएं

किसानों को ब्याज-मुक्त ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कृषि-आधारित उद्योगों में युवाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी.

7. डिप्टी सीएम पद से जुड़ी घोषणा

सूचना यह भी है कि घोषणापत्र जारी करते वक्त उपमुख्यमंत्री पद से जुड़ी घोषणा हो सकती है. गठबंधन का यह पूर्ण कार्यक्रम यह संकेत देता है कि चुनावी मोर्चा अब पूरी गति से सक्रिय हो गया है.

8. राजनीतिक संदेश और रणनीति

महागठबंधन के नेताओं ने इसे बिहार के विकास और सम्मान का रोडमैप" बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम वादे नहीं, संकल्प लेकर आए हैं. बेरोजगारी और पलायन खत्म करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

कांग्रेस नेताओं की पहल पर घोषणापत्र में 'महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के भरोसे की बात' की गई है. सूत्रों के अनुसार, गठबंधन जल्द ही उपमुख्यमंत्री पद को लेकर भी स्पष्ट रणनीति घोषित कर सकता है.

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 दो चरणों में आयोजित होगा. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को संपन्न होगा. मतगणना 14 नवंबर को और उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Similar News