4 ओवर में महज 7 रन देकर 8 विकेट लेने वाले सोनम येशे कौन? T20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, कोई नहीं कर पाया ये कारनामा
भूटान के 22 साल के स्पिन गेंदबाज सोनम येशे ने टी20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सोनम येशे ने भूटान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए म्यांमार के खिलाफ टी20 मैच में 4 ओवर में महज 7 रन देकर 8 विकेट चटकाए. ये कारनामा आजतक दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है.;
Who Is Sonam Yeshe: भूटान क्रिकेट के लिए 26 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था. म्यांमार के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में येशे ने अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
22 साल के सोनम येशे ने इस मुकाबले में न सिर्फ मैच का रुख पलटा, बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय भी जोड़ दिया. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने म्यांमार की टीम टिक नहीं पाई और पूरी सीरीज में भूटान का दबदबा साफ नजर आया.
4 ओवर में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास
म्यांमार के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सोनम येशे ने 4 ओवर में महज 7 रन देकर 8 विकेट झटके. इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने एक ही मैच में 8 विकेट हासिल किए हों. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला, जिसने उनकी गेंदबाजी को और खास बना दिया.
45 रन पर ढेर हुई म्यांमार की टीम
भूटान द्वारा दिए गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए म्यांमार की पूरी टीम सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट हो गई. येशे की फिरकी के आगे विपक्षी बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. इस जीत के साथ यह साफ हो गया कि यह सीरीज पूरी तरह एकतरफा रही. अब तक खेले गए मुकाबलों में सोनम येशे ने 4 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि सीरीज का आखिरी मैच अभी खेला जाना है, लेकिन येशे की शानदार गेंदबाजी ने पहले ही उन्हें सीरीज का सबसे चर्चित खिलाड़ी बना दिया है.
कौन हैं सोनम येशे?
सोनम येशे भूटान के उभरते हुए क्रिकेट सितारे हैं. 22 वर्षीय येशे का जन्म 3 दिसंबर 2003 को हुआ था. वह लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और टी20 फॉर्मेट में भूटान का के लिए खेलते हैं. सोनम येशे अब तक 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 37 विकेट हासिल किए हैं. म्यांमार के खिलाफ लिया गया 8 विकेट उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.