2 मैच, 3 कैच और 3 करोड़पति! SA20 लीग में बैक टू बैक फैंस ने एक हाथ से पकड़े कैच, जीते 1.08 करोड़ रुपये- देखें वीडियो
SA20 2025 के उद्घाटन मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने इतिहास रचते हुए MI केप टाउन को 15 रन से हराया. DSG ने 232/5 रन बनाकर SA20 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. जवाब में रयान रिकेल्टन ने 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन उनकी सेंचुरी टीम को जीत नहीं दिला सकी. मुकाबले में कुल 449 रन बने, 25 छक्के लगे और एक फैन ने छक्का कैच कर ₹1.08 करोड़ का इनाम जीता. वहीं, शनिवार को जोबर्ग सुपरकिंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में फैंस ने बैक टू बैक दो कैच लिए.
T20 league South Africa: SA20 लीग के तीन मुकाबलों में 3 फैन करोड़पति बन गए हैं. ऐसा मुकाबले के दौरान कैच लेने पर हुआ है. जोबर्ग सुपरकिंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच शनिवार को हुए मैच में बैक टू बैक गेंदों पर 2 फैन ने कैच लेकर 1.08 करोड़ रुपये जीत लिए. इससे पहले, MI केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी एक फैन ने एक हाथ से कैच लेकर 1 करोड़ रुपये जीते थे.
शनिवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में वियान मुल्डर ने 14वें ओवर में बैक टू बैक छक्के लगाए. दोनों बार फैंस ने एक हाथ से कैच किया. इस वजह से उन्हें SA20 की फैन-कैच स्कीम के तहत 20 लाख रैंड (करीब ₹1.08 करोड़) का इनाम मिला.
DSG ने रचा SA20 इतिहास
SA20 लीग के हाई-स्कोरिंग ओपनर मुकाबले में शुक्रवार रात न्यूलेन्ड्स में क्रिकेट फैंस को एक यादगार रनफेस्ट देखने को मिला. MI केप टाउन के बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी ऐतिहासिक पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. डरबन सुपर जायंट्स (DSG) ने इस रोमांचक मुकाबले में 15 रन से जीत दर्ज की. मैच में कुल 449 रन बने, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 232/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो SA20 इतिहास का अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सनराइजर्स ईस्टर्न केप (204/3) के नाम था, जो इसी मैदान पर सीजन-2 फाइनल में बना था. इस मुकाबले में कुल 25 छक्के और 40 चौके लगे, जिसने इसे SA20 के सबसे आक्रामक मैचों में शामिल कर दिया।
न्यूजीलैंड की जोड़ी ने दिलाई तूफानी शुरुआत
DSG की पारी की नींव रखी उनकी ऑल-न्यूजीलैंड ओपनिंग जोड़ी ने... डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने सिर्फ 8.3 ओवर में 96 रन जोड़ दिए... विलियमसन ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए, लेकिन उन्हें ट्रिस्टन लुईस ने आउट किया. इस विकेट में MI केप टाउन के कप्तान राशिद खान का शानदार रनिंग कैच देखने को मिला.
कॉनवे ने आक्रामक अंदाज़ जारी रखते हुए 33 गेंदों पर 64 रन बनाए. इसके बाद जोस बटलर (20 रन, 12 गेंद) और हेनरिक क्लासेन (22 रन, 14 गेंद) ने तेजी बनाए रखी. कॉनवे के आउट होने के बाद एडन मार्करम (35 रन, 17 गेंद) और इवान जोन्स (14 गेंदों पर नाबाद 33 रन) ने डेथ ओवर्स में तूफानी बल्लेबाज़ी कर DSG को रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया.
रयान रिकेल्टन की ऐतिहासिक पारी
232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए MI केप टाउन की उम्मीदें पूरी तरह रयान रिकेल्टन पर टिकी रहीं. उन्होंने 65 गेंदों पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. उनका एक छक्का, 13वें ओवर की चौथी गेंद पर, स्टैंड्स में बैठे एक दर्शक ने एक हाथ से कैच कर लिया. इस कैच के लिए उस फैन को SA20 की फैन-कैच स्कीम के तहत 20 लाख रैंड (करीब ₹1.08 करोड़) का इनाम मिला.
आखिरी ओवर में टूटा MI का सपना
MI केप टाउन की शुरुआत लड़खड़ा गई थी. रासी वान डर डुसेन और रीज़ा हेंड्रिक्स जल्दी आउट हो गए. हालांकि, जेसन स्मिथ ने 14 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेलकर उम्मीदें फिर जगा दीं, लेकिन डेथ ओवर्स में DSG ने वापसी की. स्मिथ, निकोलस पूरन (15) और ड्वेन प्रिटोरियस (5) के विकेट खोने के बाद टीम दवाब में आ गई. रिकेल्टन 85 रन पर थे जब क्वेना मफाका की नो-बॉल ने उन्हें जीवनदान दिया और उन्होंने अपना दूसरा T20 शतक पूरा किया.
आखिरी ओवर में MI को 22 रन चाहिए थे, लेकिन DSG के तेज़ गेंदबाज़ इथन बॉश (4/46) ने दबाव में शानदार गेंदबाज़ी की और रिकेल्टन को आउट कर मैच अपनी टीम के नाम कर लिया. SA20 के इस रोमांचक मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने MI केप टाउन को 15 रन से हराया, जबकि रयान रिकेल्टन की शतकीय पारी इतिहास में दर्ज हो गई, भले ही जीत हाथ न लगी.





