कहां हैं एशिया कप 2025 की ट्रॉफी और मेडल्स? भारत ने खिताब जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों लेने से कर दिया था इनकार
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन टीम अब तक ट्रॉफी नहीं प्राप्त कर सकी. विवाद ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के कारण हुआ, जिन्होंने भारतीय टीम से ट्रॉफी व्यक्तिगत रूप से लेने की शर्त रखी. ट्रॉफी फिलहाल दुबई में ACC कार्यालय में सुरक्षित रखी गई है और आगे की बैठक में ही इसे सौंपने का फैसला होगा. BCCI इस स्थिति को हल करने के लिए आगे की कार्रवाई तय करेगा.;
Asia Cup 2025 Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया हो, लेकिन टीम अब तक टूर्नामेंट का ट्रॉफी प्राप्त नहीं कर पाई है. Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रॉफी दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कार्यालय में लॉक की गई है. इसकी वजह ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ विवाद है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं.
भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद अधिकारियों ने ट्रॉफी को हटाकर सुरक्षित रख दिया. नक़वी ने कड़ा निर्देश दिया है कि ट्रॉफी को उनके व्यक्तिगत अनुमति के बिना कहीं नहीं ले जाया जा सकता.
ICC अकादमी परिसर में स्थित है ACC का कार्यालय
ACC का कार्यालय ICC अकादमी परिसर में स्थित है और यहां केवल दो कर्मचारी तैनात हैं, जो फिलहाल ट्रॉफी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. यह स्थिति क्रिकेट जगत में असामान्य है, क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को अपने अधिकार वाली ट्रॉफी से वंचित करना बेहद दुर्लभ है. इस मामले का समाधान करने के लिए ACC ने 30 सितंबर को अपनी वार्षिक बैठक में चर्चा की.
ICC की 4 से 7 नवंबर तक होने वाली तिमाही सभा के दौरान होगी बैठक
काउंसिल में पांच टेस्ट-खेलने वाले देश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान, शामिल हैं. ये देश नवंबर की शुरुआत में फिर से बैठक करेंगे. यह बैठक ICC की 4 से 7 नवंबर तक होने वाली तिमाही सभा के दौरान आयोजित की जाएगी. हालांकि, नकवी की बैठक में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता है, क्योंकि उन्होंने जुलाई में ICC की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया था. कुछ ACC सदस्य आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि अगर नक़वी स्वयं उपस्थित न होकर प्रतिनिधि भेजते हैं, तो ट्रॉफी विवाद लंबा खिंच सकता है.
ACC बैठक में BCCI उठाएगा मुद्दा
मुद्दा इस बात का है कि नकवी चाहते हैं कि भारतीय टीम ट्रॉफी सीधे उनसे ही स्वीकार करे, जबकि भारत ने इसे अस्वीकार कर दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि आगामी ACC बैठक के बाद ही इस मामले में आगे का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल क्रिकेट प्रेमी और अधिकारी इस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार है जब टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को अपनी ट्रॉफी मिलने में देरी हो रही है. अगर ACC सदस्य आपस में सहमति नहीं बनाते हैं, तो भारत को अपनी जीत की ट्रॉफी पाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.