Begin typing your search...

IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल के बाद ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI करेगी ICC में शिकायत

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब जीता. लेकिन जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले गए. BCCI ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है. अब यह विवाद ICC कॉन्फ्रेंस में उठेगा. जानें क्यों भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल के बाद ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI करेगी ICC में शिकायत
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 29 Sept 2025 8:06 AM IST

एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय क्रिकेट इतिहास का यादगार लम्हा बनना चाहिए था. रिंकू सिंह के विनिंग शॉट ने भारत को पाकिस्तान पर 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब अपने नाम किया. लेकिन इस खुशी पर अचानक विवाद का साया पड़ गया.

मैच के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान जो नजारा सामने आया, उसने करोड़ों क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों को न तो मेडल दिए गए और न ही ट्रॉफी उठाने का मौका. वजह थी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चेयरमैन और पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले मोहसिन नकवी का रवैया.

टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान BCCI ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया ट्रॉफी नकवी से नहीं लेगी. भारतीय खिलाड़ी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि से खिताब लेना चाहते थे. लेकिन नकवी इससे नाराज होकर ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले गए. यह कदम सभी को चौंकाने वाला था.

बीसीसीआई की नाराज़गी

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय टीम का फैसला सही था. उन्होंने कहा कि जिस देश के साथ भारत का युद्ध हो चुका है, वहां के प्रतिनिधि से ट्रॉफी लेना सही नहीं था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ACC चेयरमैन पुरस्कार लेकर ही चले जाएं.

खेल भावना पर सवाल

नकवी का ट्रॉफी और मेडल लेकर होटल लौटना खेल भावना के खिलाफ माना जा रहा है. भारतीय क्रिकेट जगत में इसे लेकर गुस्सा साफ झलक रहा है. फैंस का कहना है कि खिलाड़ियों ने मैदान पर मेहनत से जीत हासिल की, लेकिन जश्न का मौका उनसे छीन लिया गया.

एक्शन की तैयारी में BCCI

BCCI अब इस मामले को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. देवजीत सैकिया ने साफ कहा कि यह मुद्दा अब औपचारिक विरोध के साथ आईसीसी कॉन्फ्रेंस में उठाया जाएगा. साथ ही ACC से भी जवाब मांगा जाएगा कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनी.

देरी और अफवाहों ने बढ़ाया तनाव

फाइनल मुकाबले के बाद रात 12 बजे तक प्रेजेंटेशन शुरू नहीं हो सका. इस देरी को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आईं. किसी ने इसे भारत की नाराज़गी से जोड़ा तो किसी ने कहा कि पाकिस्तान टीम की आपत्ति के कारण कार्यक्रम रुका. इस बीच नकवी के रवैए ने माहौल और बिगाड़ दिया.

भारतीय फैंस का गुस्सा

सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ACC पर निशाना साधा. लोगों का कहना है कि जीत के जश्न को जानबूझकर विवादित बनाया गया. हैशटैग #ReturnTheTrophy और #ShameOnACC देर रात से ही ट्रेंड कर रहे हैं.

ऐतिहासिक जीत पर पड़ा असर

28 सितंबर 2025 को मिली जीत भारत के लिए खास थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी बार हराकर खिताब जीता. लेकिन नकवी की हरकत और ट्रॉफी विवाद ने इस खुशी पर ग्रहण लगा दिया. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि BCCI इस मामले में क्या कदम उठाती है.

एशिया कप
अगला लेख