साउथ अफ्रीका के खिलाफ 302 रन, बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और अब नंबर-1 की ओर… क्या रोहित को पीछे छोड़ पाएंगे कोहली?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ICC ODI बल्लेबाज़ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अब वे नंबर-1 रोहित शर्मा से सिर्फ आठ रेटिंग अंक पीछे हैं. कोहली ने तीन मैचों में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ जीता था. 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज़ में नंबर-1 की जंग और तेज़ होगी. KL राहुल और कुलदीप यादव ने भी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 10 Dec 2025 3:09 PM IST

Virat Kohli, Rohit Sharma ICC ODI Rankings  No 1 Race: भारत के क्रिकेट सितारों ने एक बार फिर ICC रैंकिंग में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, और अब वे अपने ही साथी रोहित शर्मा से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं. यह उपलब्धि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिली है, जहां उन्होंने तीन मैचों की सीरीज़ में 302 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

क्या कोहली फिर बनेंगे No.1?

कोहली ने आखिरी बार अप्रैल 2021 में नंबर-1 ODI बल्लेबाज़ का ताज पहना था, जब पाकिस्तान के बाबर आज़म ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था. अब लगभग साढ़े तीन साल बाद कोहली के पास यह मौका फिर से है. विशाखापट्टनम में उनकी नाबाद 65 रन की पारी ने उन्हें शीर्ष स्थान के बेहद करीब पहुंचा दिया है.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सीरीज में होगी नंबर-1 की टक्कर

भारत 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज़ खेलेगा. यह सीरीज़ कोहली और रोहित दोनों के लिए निर्णायक हो सकती है. एक तरफ रोहित 146 रन बनाकर पहले स्थान पर कायम हैं, दूसरी तरफ कोहली उनकी बादशाहत को चुनौती देने के लिए तैयार हैं.

Men's ODI Batting Rankings

  1. रोहित शर्मा
  2. विराट कोहली
  3. डैरिल मिचेल
  4. इब्राहिम जादरान
  5. शुभमन गिल
  6. बाबर आजम
  7. हैरी टेक्टर
  8. शे होप
  9. चरिथ असलंका
  10. श्रेयस अय्यर

भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बड़ी छलांग

ODI

  • KL राहुल - 2 स्थान ऊपर, अब 12वें नंबर पर
  • कुलदीप यादव - 3 स्थान ऊपर, अब दुनिया के नंबर तीन गेंदबाज़
  • दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, एडन मार्कराम, टेम्बा बावुमा की भी रैंकिंग में इजाफा हुआ है.

T20I  

  • अक्षर पटेल - 13वां स्थान
  • अर्शदीप सिंह - 20वां स्थान
  • जसप्रीत बुमराह- 25वें स्थान
  • साउथ अफ्रीका के युवा सितारे डेवाल्ड ब्रेविस टॉप-10 T20 बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. वे 18 विकेट लेकर करियर की बेस्ट तीसरी रैंक पर पहुंच गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र  9 स्थान ऊपर उठकर अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. टॉम लैथम की रैंकिंग में भी 6 स्थान का इजाफा हुआ है.  वेस्टइंडीज़ के शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स की भी रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

भारत की पकड़ तीनों फॉर्मेट में मजबूत

ICC की ताज़ा रैंकिंग भारत की गहराई, स्थिरता और विश्व क्रिकेट में बढ़ती ताकत का प्रमाण है. भले ही यह इंडिविजुअल रैंकिंग हो, पर इसका असर टीम की मानसिक बढ़त और आगामी टूर्नामेंटों पर साफ़ दिखाई देगा. अब क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें कोहली और रोहित के बीच होने वाली नंबर-1 की जंग पर टिकी हैं.

Similar News