Begin typing your search...

बैक टू बैक 3 शतक... साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने फिर खेली 'विराट' पारी, गंभीर का रिएक्शन हो रहा वायरल- VIDEO

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार फॉर्म में हैं. रांची में 135 रनों की शतकीय पारी के बाद उन्होंने रायपुर में अपने करियर का 53वां ODI शतक जड़ा और प्रोटियाज के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे में सेंचुरी बनाई. उन्होंने 102 रन की नियंत्रित और क्लासिक पारी खेली, जिससे स्टेडियम में ‘कोहली-कोहली’ के नारे गूंज उठे. इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की.

बैक टू बैक 3 शतक... साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने फिर खेली विराट पारी, गंभीर का रिएक्शन हो रहा वायरल- VIDEO
X
( Image Source:  BCCI )

Virat Kohli Back to Back Centuries: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में अपने बेहतरीन फॉर्म को एक बार फिर साबित कर दिया है. रांची में पहले वनडे में दमदार 135 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद कोहली ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे मैच में भी शानदार 102 रन की शांत, नियंत्रित और क्लासिक पारी खेली.

कोहली ने रायपुर में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 53वां शतक जड़ा. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार तीसरे वनडे में सेंचुरी जड़ी है.

रुतुराज गायकवाड़ ने वनडे करियर की जड़ी पहली सेंचुरी

कोहली से पहले, रुतुराज गायकवाड़ ने भी अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी हुई थी. गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 2 छक्के और 12 चौके लगाते हुए 105 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले तीन वनडे में विराट कोहली

  • 102, Kolkata, CWC 2023
  • 135, Ranchi, 2025
  • 101*, Raipur, 2025

फिफ्टी भी ‘विराट’ अंदाज़ में

मार्को जानसन की गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने अपना शतक पूरा किया. स्टेडियम में चारों ओर 'कोहली, कोहली' के नारे गूंज उठे. कोहली ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया, वहीं ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच गौतम गंभीर भी तालियां बजाते नजर आए. यह पारी कितनी अहम थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.

लगातार तीसरा 50+ स्कोर - कोहली का अनोखा रिकॉर्ड

  • 74(81)
  • 135(120)
  • 102(93)

कोहली ने 11 बार जड़े बैक-टू- बैक शतक

ये सिर्फ फॉर्म नहीं, बल्कि निरंतरता की मिसाल है. इसी के साथ कोहली ने एक और बड़ा आंकड़ा अपने नाम किया. उनके नाम अब लगातार दो (या ज़्यादा) ODI पारियों में शतकों की 11 अलग-अलग स्ट्रीक हैं. इसके बाद सबसे ज़्यादा छह शतक एबी डिविलियर्स के नाम हैं. कोहली के नाम अब चार अलग-अलग विरोधी टीमों के खिलाफ़ सात (या ज़्यादा) शतक हैं- 10 बनाम SL, 9 बनाम WI, 8 बनाम AUS और 7 बनाम SA...

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सचिन तेंदुलकर अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई विरोधी टीमों के खिलाफ़ ऐसा किया है: 9 बनाम AUS और 8 बनाम SL... इसके अलावा, कोहली ने ODI में 50+ स्कोर के 13 अलग-अलग स्ट्रीक बनाए हैं. यह किसी भी बल्लेबाज़ के लिए विश्व रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा के 11 और Sachin Tendulkar के 10 स्ट्रीक, कोहली से नीचे हैं.

रांची का शतक, सीरीज और रैंकिंग दोनों में बढ़त

रांची में खेले गए पहले वनडे में कोहली की 52वीं ODI सेंचुरी ने भारत को 17 रन की जीत दिलाई थी. यह पारी सीरीज में भारत की बढ़त और कोहली की व्यक्तिगत रैंकिंग दोनों में महत्वपूर्ण साबित हुई.

ICC रैंकिंग में इजाफा

37 वर्षीय कोहली अब ICC ODI रैंकिंग में No. 4 पर पहुंच गए हैं, उनके नाम 751 रेटिंग पॉइंट्स हैं. उनके आगे, Rohit Sharma (783), Daryl Mitchell – (766) और Ibrahim Zadran (764) हैं. कोहली ने इस दौरान कप्तान शुभमन गिल को पछाड़ दिया, जो चोट के कारण सीरीज से बाहर होने के चलते नंबर 5 पर खिसक गए.

अन्य भारतीयों की रैंकिंग

  • Shreyas Iyer – ODI में No. 9 बरकरार
  • Kuldeep Yadav – शानदार चार विकेट के बाद No. 6 पर
  • Yashasvi Jaiswal – टेस्ट बैटिंग में No. 9
  • Jasprit Bumrah – टेस्ट गेंदबाज़ी में अब भी No. 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज कोहली की फॉर्म और टीम इंडिया के संतुलन, दोनों के लिए बड़ी राहत की खबर है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख