Begin typing your search...

जब से वो जिंदगी में आई हैं, सब कुछ अच्छा हो रहा है… हार्दिक ने किया प्यार का इजहार, माहिका बोलीं- तुम्हारे जैसा कोई नहीं राजा

कटक टी20 में धमाकेदार वापसी करते हुए हार्दिक पंड्या ने नाबाद 59 रन और एक विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया. मैच के बाद BCCI के वीडियो में हार्दिक ने अपनी इंजरी, मानसिक संघर्ष और ‘पार्टनर’ का जिक्र किया, जिससे उनके और मॉडल माहिका शर्मा के रिश्ते पर मुहर लग गई. माहिका ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया और कमेंट में लिखा, “तुम्हारे जैसा कोई नहीं राजा.” माहिका एक सफल मॉडल हैं और हाल में हार्दिक के साथ कई बार दिखाई दी हैं. यह रिश्ता हार्दिक की पर्सनल लाइफ में एक और नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है.

जब से वो जिंदगी में आई हैं, सब कुछ अच्छा हो रहा है… हार्दिक ने किया प्यार का इजहार, माहिका बोलीं- तुम्हारे जैसा कोई नहीं राजा
X
( Image Source:  instagram.com/indiancricketteam/mahiekasharma )

Hardik Pandya Mahieka Sharma: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कटक में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया. मंगलवार (9 दिसंबर) को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया. इस शानदार जीत में हार्दिक ने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए और एक विकेट भी चटकाया. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

इस मैच में हार्दिक ने एक बड़ा माइलस्टोन भी हासिल किया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्कों का आंकड़ा पूरा कर लिया. एशिया कप के दौरान क्वाड्रिसेप्स इंजरी के चलते वह करीब दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे, जिसके बाद कटक मैच में उनकी यह दमदार वापसी सभी के लिए खास रही.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इंजरी, मेंटल बैटल और ‘लव्ड वन्स’ का जिक्र

मैच के बाद BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हार्दिक ने अपनी वापसी और इंजरी फेज के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि चोटें खिलाड़ियों की मानसिक परीक्षा लेती हैं और कई बार संदेह भी पैदा करती हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में उनके प्रियजनों ने उनका लगातार साथ दिया.

जब से वो मेरी जिंदगी में आई हैं, सब कुछ बेहतर हो रहा है: हार्दिक

इसी दौरान हार्दिक ने पहली बार अपने निजी रिश्ते पर भी इशारा किया. उन्होंने कहा, “मैं अपने पार्टनर को स्पेशली मेंशन करना चाहता हूं. जब से वो मेरी जिंदगी में आई हैं, सब कुछ बेहतर हो रहा है.” उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन वीडियो के 1:40 से 1:50 मिनट के बीच उनका यह बयान रुककर सुनने लायक है. यहीं से फैन्स में चर्चा तेज हो गई.

माहिका शर्मा का रिएक्शन- रिश्ता कन्फर्म?

हार्दिक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल और बढ़ गई जब माहिका शर्मा ने BCCI की पोस्ट पर 🤷🏽‍♀️ इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा, उन्होंने कमेंट में लिखा, “तुम्हारे जैसा कोई नहीं है राजा.” इसके बाद यह लगभग साफ हो गया कि दोनों के बीच करीबी रिश्ता है. पिछले कुछ महीनों में दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, साथ ही हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर माहिका संग तस्वीरें भी शेयर की हैं.

कौन हैं माहिका शर्मा?

24 वर्षीय माहिका शर्मा फैशन इंडस्ट्री में तेजी से उभरता हुआ नाम हैं. वह कई बड़े डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं. इसके अलावा, कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में भी वे नजर आ चुकी हैं. उन्हें ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ (Indian Fashion Awards) का खिताब भी मिला. कई फैशन मैगजीन्स ने उन्हें 'उभरती हुई स्टार' बताया है.

इंस्टाग्राम पर करीब 3.5 लाख फॉलोअर्स

माहिका के इंस्टाग्राम पर 3.5 लाख फॉलोअर्स हैं. उनकी LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वह दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पढ़ाई की है. 10वीं उन्होंने 10 CGPA के साथ पास की. इसके अलावा. उनके पास इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री है. मैनेजमेंट कंसल्टिंग, एजुकेशन और ऑयल-गैस स्ट्रैटेजी जैसे क्षेत्रों में इंटर्नशिप का भी वह अनुभव रखती हैं.

हार्दिक का पर्सनल लाइफ ट्रैक- नताशा से शादी, तलाक और पिछले रिश्ते

हार्दिक ने 2020 में मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी और उसी साल उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ. हालांकि, शादी के चार साल बाद जुलाई 2024 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद हार्दिक का नाम सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. अब माहिका शर्मा के साथ उनका रिश्ता तेजी से चर्चा में है और खुद हार्दिक के ‘स्पेशल पार्टनर’ वाले बयान ने इस रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर लगभग कन्फर्म कर दिया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख