WPL 2026 के लिए MI ने लॉन्च की नई जर्सी, ‘Wicket Pulse’ में दिखी मुंबई की रफ्तार और धड़कन; Kristen Beams बनीं स्पिन बॉलिंग कोच
MI New Jersey: मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है, जिसकी थीम ‘Wicket Pulse’ है. जर्सी मुंबई की रफ्तार, जज़्बे और आपसी अपनापन दर्शाती है। साथ ही फ्रेंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व स्टार खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त कर अपने कोचिंग स्टाफ को और मजबूत किया है.;
MI New Jersey: WPL 2025 की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आज WPL 2026 की नई जर्सी का अनावरण किया. फ्रेंचाइज़ी की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस बार भी जर्सी की प्रेरणा मुंबई शहर, उसकी ऊर्जा और उसके लोगों से ली गई है. मुंबई इंडियंस की तरह ही यह जर्सी भी हमेशा चलती रहने वाली मुंबई की धड़कन को दर्शाती है, जहां रुकना कोई विकल्प नहीं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
‘Wicket Pulse’ थीम: लोकल ट्रेन से समंदर की लहरों तक
WPL 2026 जर्सी का कोर थीम ‘Wicket Pulse’ रखा गया है. जर्सी के फ्रंट और बैक पर उभरता नीला रंग मुंबई की लोकल ट्रेनों की गति और अरब सागर की लगातार उठती लहरों से प्रेरित है. यह उस मानसिकता को दर्शाता है जो मुंबई और मुंबई इंडियंस दोनों की पहचान है- Never Slow Down.
गोल्ड और कोरल का खास संदेश
गोल्ड रंग आत्मविश्वास, निरंतरता और जीत की विरासत का प्रतीक है. वहीं, कोरल एक्सेंट मुंबई के लोगों के बीच आपसी अपनापन, गर्मजोशी और संतुलन को दर्शाता है. यही वो भाव है जो #OneFamily को सिर्फ एक टैग नहीं, बल्कि एक पहचान बनाता है।
सिर्फ जर्सी नहीं, एक कहानी
मुंबई इंडियंस की WPL 2026 जर्सी शहर और उसके लोगों की कहानी कहती है. यह उन खिलाड़ियों की पहचान है जो मुंबई की धड़कन को मैदान पर उतारते हैं और MI Paltan के उस जुनून की झलक है, जो मैदान के अंदर और बाहर टीम को ताकत देता है. यह जर्सी सिर्फ एक किट नहीं, बल्कि मुंबई की आत्मा का प्रतीक है.
Kristen Beams बनीं स्पिन बॉलिंग कोच
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 सीजन से पहले बड़ा कोचिंग फैसला लिया था. फ्रेंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.
शानदार करियर, जबरदस्त अनुभव
क्रिस्टन बीम्स 2017 ODI वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 1 टेस्ट, 30 वनडे और 18 T20I खेले हुए हैं. WBBL में बीम्स ने 45 मुकाबले खेले हैं. खेल से संन्यास के बाद बीम्स ने कोचिंग में भी अपनी छाप छोड़ी है.
कोचिंग में भी चैंपियन
बीम्स को कोचिंग में भी काफी अनुभव है. वे WBBL, The Hundred और ऑस्ट्रेलिया विमेंस U-19 टीम को कोचिंग दी. इसके साथ ही, उन्होंने Cricket Australia में नेशनल डेवलपमेंट लीड की भूमिका निभाई. वह क्रिकेट तस्मानिया में कम्युनिटी क्रिकेट मैनेजर (South) भी रहीं.
Jhulan Goswami पर क्या बोलीं Beams?
MI द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में बीम्स ने कहा, “Jhulan Goswami जैसी दिग्गज के साथ काम करना मेरे लिए अविश्वसनीय मौका है. यह एक ऐसी टीम है जिसने लंबे समय से जीत की संस्कृति बनाई है, लेकिन उससे भी बढ़कर यह एक परिवार है. एक कोच के तौर पर आप उसी माहौल का हिस्सा बनना चाहते हैं, जहां टीम को जीतना आता है और जहां आप खुद को घर जैसा महसूस करें.”