IND vs NZ ODI Series: कोहली-रोहित का फिर दिखेगा जलवा, गिल संभालेंगे कप्तानी; हार्दिक-बुमराह करेंगे रेस्ट, जुरेल को मिलेगा मौका?
India squad New Zealand ODI series: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 3 जनवरी को होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है, जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है. वहीं, टीम की कमान शुभमन गिल संभालते हुए नजर आ सकते हैं. पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा.
India squad for New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान 3 जनवरी को किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति, जिसकी अगुवाई पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर कर रहे हैं, 3 जनवरी को ऑनलाइन बैठक के जरिए टीम का चयन करेगी. चुनी गई भारतीय वनडे टीम 7 जनवरी को वडोदरा में इकट्ठा होगी, जहां से सीरीज की तैयारियां शुरू होंगी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को वडोदरा में होगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर खासा उत्साह इसलिए भी है क्योंकि लंबे अंतराल के बाद वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होने जा रही है. दोनों दिग्गज आखिरी बार दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आए थे.
शुभमन गिल संभाल सकते हैं टीम की कमान
चोट से उबर चुके शुभमन गिल के इस सीरीज में टीम की कमान संभालने की उम्मीद है. हालांकि, वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी फिलहाल टलती नजर आ रही है. वह अभी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. चयन के वक्त उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ है.
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम
वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस वनडे सीरीज से आराम दिए जाने की पूरी संभावना है. टीम मैनेजमेंट की नजर आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है और दोनों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह फिट और तरोताजा रखना प्राथमिकता मानी जा रही है. दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं, जो 21 जनवरी से शुरू होगी.
ध्रुव जुरेल ने पेश की मजबूत दावेदारी
विकेटकीपर के विकल्प को लेकर भी चयनकर्ताओं के सामने दिलचस्प चुनौती है. उत्तर प्रदेश के फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर मजबूत दावा पेश किया है. उन्होंने तीन मैचों में 307 रन बनाए, जिसमें 29 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 160 रन की पारी शामिल है. वहीं, ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर ईशान किशन का नाम भी रेस में है.
घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या के घरेलू क्रिकेट में खेलने की संभावना भी जताई जा रही है. बीसीसीआई के निर्देशों के तहत वह विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेल सकते हैं. उनके 3, 6 और 8 जनवरी को होने वाले लीग मैचों में से दो में उतरने की उम्मीद है. वहीं, विराट कोहली भी दिल्ली के लिए 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलेंगे, जिसके बाद वह सीधे भारतीय टीम से जुड़ेंगे.
रोहित शर्मा अब घरेलू मैच में नहीं आएंगे नजर
रोहित शर्मा मुंबई के लिए अपने घरेलू मैच खेल चुके हैं और अब उनका अगला असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ही होगा. यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी घरेलू क्रिकेट के जरिए मैच फिटनेस हासिल कर जल्द ही राष्ट्रीय टीम से जुड़ने की तैयारी में हैं.





