Vijay Hazare Trophy 2025: 8 छक्के, 15 चौके.... ध्रुव जुरेल ने ठोके नाबाद 160 रन, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पेश की दावेदारी
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में यूपी और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे मैच में ध्रुव जुरेल का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुे यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 160 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 8 छक्के और 15 चौके शामिल रहे.
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में यूपी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बड़ौदा के खिलाफ अपने बल्ले से कमाल कर दिया है. इस मुकाबले में जुरेल ने न सिर्फ अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, बल्कि लगातार तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी अलग पहचान बनाई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उनके शतक की बदौलत यूपी ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 359 रन बना डाले, जिससे टीम को जीत के लिए मजबूत स्थिति मिली. 101 गेंदों में 160 रन की नाबाद पारी में 8 छक्के और 15 चौके शामिल थे, जिससे उनके आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज का पूरा पता चलता है. अपनी इस शानदार पारी के दम पर जुरेल ने अब न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसको लेकर जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया का एलान कर सकती है.
ध्रुव जुरेल की धमाकेदार पारी
ध्रुव जुरेल ने शतक सिर्फ 78 गेंदों में पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 100 से 150 रन का फासला महज 19 गेंदों में पार किया और 97 गेंदों में 150 रन पूरे किए. उनकी इस पारी के दौरान उत्तर प्रदेश की टीम ने बड़ौदा के खिलाफ शानदार स्कोर खड़ा किया, जो प्रतियोगिता में अन्य टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार कर रहे कमाल
ध्रुव जुरेल का बल्ला इस सीजन में लगातार रन उगल रहा है. बड़ौदा के खिलाफ शतक से पहले उन्होंने 24 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 80 रन और 26 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ 67 रन बनाए थे. लगातार तीन मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर कर जुरेल विजय हजारे ट्रॉफी के लीडिंग रन स्कोरर की सूची में शामिल हो गए हैं.





