Asia Cup 2025: भारत या पाकिस्तान, कौन कहेगा 'Fantastic Sunday'? प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक भी बार PAK का नाम नहीं लिए SKY

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 में हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना पाकिस्तान का नाम लिए जीत का भरोसा जताया और खिलाड़ियों को 'शोर से दूर रहो' की नसीहत दी. उन्होंने पिछली जीत का श्रेय टीम की मजबूत तैयारी को दिया और कहा कि हर मैच नई शुरुआत है. वहीं, हैंडशेक विवाद के बाद दबाव में आई पाकिस्तानी टीम ने मानसिक मजबूती के लिए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. रहील करीम की मदद ली है/ अब दोनों टीमें दुबई में सुपर-4 के अहम मैच की तैयारी में जुटी हैं.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Sept 2025 11:22 PM IST

India vs Pakistan Super 4 Match, Asia Cup 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को होने वाले हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान की टीम अलग-अलग रणनीति के साथ तैयारी में जुटे हैं. शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने 12 मिनट तक मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे छह सवाल पाकिस्तान मैच को लेकर पूछे गए, लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने एक बार भी विपक्षी टीम का नाम नहीं लिया. हालांकि, उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों से यह वादा जरूर किया कि रविवार का दिन शानदार रहेगा।

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम का फोकस सिर्फ अपनी तैयारी और प्रदर्शन पर है. उन्होंने कहा, “हमने तीन अच्छे मैच खेले हैं और टीम अपनी लय में है. हम एक-एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. पिछली जीत हमें कोई अतिरिक्त बढ़त नहीं देती, हमें फिर से शुरुआत करनी होगी और जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीतेगी.”

 “रूम में जाओ, फोन बंद करो और सो जाओ”

भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि बड़े मैच से पहले बाहरी शोर को नजरअंदाज करें. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “रूम में जाओ, फोन बंद करो और सो जाओ.”

कप्तान ने पिछली भिड़ंत को याद करते हुए कहा कि भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट से हुई जीत उतनी ही खास थी, जितनी पिछली दो जीतें. उन्होंने कहा, “हम हर जीत का उतना ही आनंद लेते हैं, चाहे विपक्ष कोई भी हो.”

‘हैंडशेक ड्रामा’ पर अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया

हालांकि सूर्यकुमार ने सीधे तौर पर पिछले रविवार को हुए ‘हैंडशेक विवाद’ का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है. उन्होंने हंसते हुए कहा, “बल्ले और गेंद के बीच शानदार मुकाबला था और स्टेडियम पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था.पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भीड़ का माहौल सबसे बेहतरीन होता है.”

पाकिस्तान की मानसिक तैयारी और दबाव

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत से हार के बाद टीम के लिए एक मोटिवेशनल स्पीकर को शामिल किया है. टीम के साथ अब डॉ. रहील करीम जुड़े हैं, जो टूर्नामेंट के अंत तक स्क्वॉड के साथ रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के खिलाफ लगातार हार से पाकिस्तानी खिलाड़ी दबाव और चिंता महसूस कर रहे हैं.

पिछले रविवार को पाकिस्तान को भारत से 7 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी, जो पिछले 14 टी20 मुकाबलों में उनकी 11वीं हार थी. सुपर 4 चरण में भारत के खिलाफ यह रीमैच पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट के सफर को जीवित रखने के लिहाज से बेहद अहम है.

मुकाबले पर सबकी नज़र

जहां भारतीय टीम आत्मविश्वास और संयमित तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं पाकिस्तान इस बार मानसिक मजबूती पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत सिर्फ अंक तालिका के लिए नहीं बल्कि प्रतिष्ठा और मनोबल के लिए भी निर्णायक साबित हो सकती है. 

Similar News