हमेशा से हम आक्रामक रहे हैं... शाहीन अफ़रीदी ने Haris Rauf और Sahibzada Farhan का किया खुला बचाव, जानें क्या कहा

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान अब तक दो बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें भारत ने दोनों मुकाबले जीत हासिल किए, लेकिन ऑफ-फील्ड विवादों ने खेल overshadow कर दिया. पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इनकार किया था ताकि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति solidarity दिखाई जा सके, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों हरिस राउफ और साहिबज़ादा फ़रहान ने-provocative gestures किए, जिससे आलोचना फैली. अब तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी ने इन घटनाओं का बचाव किया.;

( Image Source:  ANI/X )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Sept 2025 8:20 PM IST

Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान अब तक दो बार आमने-सामने आ चुके हैं.  अगले रविवार को दोनों टीमों के बीच संभावित तीसरा मुकाबला हो सकता है, जो इतिहास रच सकता है. पहले दोनों ही मैचों में भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह से मात दी, लेकिन मैदान के बाहर तनाव ने दोनों मैचों पर भारी छाया डाली.

पहले मुकाबले में, 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से हैंडशेक करने से इनकार किया. यह कदम उन्होंने पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया था. इसके बाद, सुपर फोर स्टेज में रविवार को हुए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फ़रहान ने भारतीय दर्शकों के प्रति आपत्तिजनक इशारे किए, जिससे व्यापक आक्रोश पैदा हुआ.

रऊफ ने  ‘6-0’ का किया इशारा

खेल के दौरान भारतीय दर्शकों की जयकार पर प्रतिक्रिया देते हुए, रऊफ ने लड़ाकू विमान का संकेत करते हुए ‘6-0’ का इशारा किया. यह उन झूठे दावों से जुड़ा था कि मई में ऑपरेशन सिंदूर में छह भारतीय एयरफोर्स विमान मार गिराए गए थे. उसी मैच में, फ़रहान ने अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद बंदूक चलाने का जश्न मनाया, जो विवादास्पद माना गया.

“हमेशा से हम आक्रामक रहे हैं”

इस मामले पर बुधवार को मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने इन दोनों घटनाओं का बचाव किया. उन्होंने कहा, “हमेशा से हम आक्रामक रहे हैं. यह क्रिकेट खेलने और टीम का मनोबल बनाए रखने का तरीका है.” जब उनसे पूछा गया कि दोनों टीमों के बीच क्या चल रहा है, तो अफरीदी ने चतुराई से जवाब दिया, “क्या चल रहा है?” और रिपोर्टर द्वारा रऊफ और फ़रहान की घटनाओं को दोहराने पर भी उन्होंने मुद्दे से बचते हुए कहा, “हमारा काम क्रिकेट खेलना है. लोग जो चाहें सोच सकते हैं. हम एशिया कप जीतने आए हैं और पाकिस्तान की उम्मीदें पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं.”

एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल

यदि अगले दो दिनों में पाकिस्तान और भारत दोनों बांग्लादेश को हरा देते हैं, तो एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है. हालांकि, अफरीदी ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान टीम का ध्यान फिलहाल आगामी मुकाबले पर है, न कि संभावित भारत के मैच पर... उन्होंने कहा, “हम अभी फाइनल में नहीं हैं. जब पहुंचेंगे, तब सोचेंगे.”

भारत, जिसने सुपर फोर के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, आज दुबई में बांग्लादेश से भिड़ेगा. वहीं, सलाम आगा की अगुवाई वाली टीम, जिसने मंगलवार को श्रीलंका को हराकर वापसी की, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

Similar News