खिलाड़ी तैयार, फैंस बेकरार और माहौल पूरी तरह गरम... एशिया कप में फिर होगी भारत-पाक की टक्कर, कैसी रहेगी पिच और प्लेइंग 11?

एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. टीम इंडिया ने अप्रत्याशित हालातों से निपटने के लिए खास ट्रेनिंग की है और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों को फोकस रखने की सलाह दी. वहीं, पाकिस्तान ने मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. उसकी हैंडशेक विवाद के चलते आईसीसी से तनातनी बनी हुई है, अब नज़रें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई है, जो रविवार की शाम को खेला जाएगा.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 Sept 2025 3:48 PM IST

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Super Four Clash: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा और हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार (21 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें सुपर-4 के इस अहम मैच में आमने-सामने होंगी, जहां माहौल क्रिकेट से ज्यादा तनाव और रोमांच से भरा हुआ है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खास फील्डिंग और बैटिंग ड्रिल्स कर रही है. खिलाड़ियों को फ्लडलाइट में सीधा देखने के बाद कैच पकड़ने का अभ्यास कराया गया, ताकि दबाव की स्थिति में भी वे गेंद पर ध्यान बनाए रखें. बल्लेबाजी क्रम को बदलना, तेज गेंदबाजों को पॉइंट पर फील्डिंग कराना और पार्ट-टाइमर्स को अहम ओवर देना. सब कुछ अनिश्चित परिस्थितियों से निपटने की तैयारी का हिस्सा रहा.

हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव मानते हैं कि भारत-पाक मैच का माहौल अलग होता है. उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया और फोन से दूर रहकर शोर-शराबे को '70-80% तक कम' कर देते हैं, लेकिन बाकी का दबाव मैदान पर महसूस करना ही पड़ता है.

पाकिस्तान की मुश्किलें और प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद

पाकिस्तान टीम ने इस मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी, जैसा कि उन्होंने UAE के खिलाफ मैच से पहले किया था. उस समय वे मैदान पर देर से पहुंचे थे और मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू हुआ था. यह विवाद तब और बढ़ गया जब PCB ने ICC से रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया.

टीम के भीतर भी दबाव साफ दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ हारिस रऊफ और खुशदिल शाह को वापस खिलाया था और वही संतुलन इस मैच में भी देखने को मिल सकता है. वहीं, सैम अयूब लगातार तीन बार शून्य पर आउट होकर दबाव में हैं.

पिच और परिस्थितियां

मुकाबला शाम 8 बजे (IST) से खेला जाएगा. मौसम लगभग 35 डिग्री के आसपास रहेगा, हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले रातें ठंडी हैं. उम्मीद है कि वही सेंटर पिच इस्तेमाल होगी, जिस पर पिछला भारत-पाक मैच हुआ था. यह सतह धीमी और सूखी रहेगी, जहां टॉस का बड़ा फर्क देखने को नहीं मिला है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

अहम आंकड़े और रिकॉर्ड

  • पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में अटैकिंग शॉट्स खेलते हुए 22 विकेट गंवाए हैं, जो किसी भी टीम से ज्यादा है.
  • भारत के अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 44 गेंदों पर 99 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 225 रहा है.
  • पाकिस्तान के 15 छक्कों में से 6 सिर्फ शाहीन अफरीदी ने लगाए हैं.
  • कुलदीप यादव का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है. फखर जमान और सलमान आगा दोनों ही उनके सामने संघर्ष करते नजर आए हैं.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं rivalry शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. स्टेडियम फुल होता है और हमें लगता है कि इतने लोग आए हैं तो उन्हें एंटरटेन करना है. मैदान में बल्ले और गेंद का अच्छा मुकाबला होता है और हमें वही करना है,”

अब सबकी नजरें रविवार शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होंगी, जहां यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि पूरे एशिया की धड़कन बनने वाला है.

Similar News